कोरोना मात्र विषाणु नहीं कुछ और ही है ! : Yogesh Mishra

प्राय: सभी विज्ञानिक एक मत से से सहमत हैं कि कोरोना एक निर्जीव विषाणु है और इसका जीवनकाल अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग समय होता है तथा इसमें प्रजनन होता है ! अब प्रश्न यह है कि किसी भी निर्जीव विषाणु का प्रजनन कैसे सम्भव हो सकता है और इसकी संख्या में गुणात्मक वृद्धि वृद्धि कैसे सम्भव है ?

जबकि ईश्वरीय शक्ति की व्यवस्था है कि किसी निर्जीव की प्रमाण, आकार व मात्रा में वृद्धि नहीं हो सकती है और निर्जीव विषाणु का प्रजनन तो हो ही नहीं सकता है और न ही होना चाहिये !

हालांकि ‘डेली मेल’ अखबार में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण चीन के शेनजेन में शोधार्थियों ने कोरोना की कोशिका का एक चित्र फ्रोजेन इलेक्ट्रॉन माइक्रोसोप ऐनालिसिस की तकनीक से हासिल कर लिया है ! इस तकनीक का प्रयोग कर पहले वायरस को निष्क्रिय किया गया और फिर उसका चित्र लिया गया ! इस जैविक नमूने से यह तय किया जायेगा कि जीवित अवस्था में वायरस कैसा था और किस तरह जीवन प्रणाली चलाता था ! इस शोध से जुड़े वैज्ञानिक लिउ चुआंग का कहना है कि ‘वायरस की जिस संरचना को हमने देखा है, वह बिल्कुल वैसा ही है, जैसा जीवित अवस्था में होता है ! अब इसकी डी.एन.ए. संरचना का विश्लेषण कर इसका क्लिनिकल परीक्षण कर इसके जीवन चक्र को समझा जायेगा !

दरअसल जीवाणु एवं विषाणुओं को एक निर्जीव कड़ी के रूप में देखा जाता है ! लेकिन जब ये किसी प्राणी की कोशिका को शिकार बनाने की अनुकूल स्थिति में आ जाते हैं तो जीवित हो उठते हैं ! इसलिये इनके जीवन चक्र के इतिहास को समझना मुश्किल है ! इनके जीवाश्म भी नहीं होते हैं इसलिये भी इनके डी.एन.ए. की संरचना समझना कठिन हो रहा है ! जबकि मनुष्य के शरीर में जो डी.एन.ए. है ! उसके निर्माण में मुख्य भूमिका इसी वायरस की रहती है ! बावजूद दुनिया के वैज्ञानिक इनके जीन में परिवर्तन कर खतरनाक वायरसों के निर्माण में लगे हुए हैं ! प्रसिद्ध वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने मानव समुदाय को सुरक्षित बनाए रखने की दृष्टि से जो चेतावनियां दी हैं, उनमें एक चेतावनी जेनेटिकली इंजीनियरिंग अर्थात आनुवांशिक अभियंत्रिकी से खिलवाड़ करना भी है !

आजकल खासतौर से चीन और अमेरिकी वैज्ञानिक विषाणु और जीवाणु से प्रयोगशालाओं में छेड़छाड़ कर एक तो नए विषाणु व जीवाणुओं के उत्पादन में लगे हैं, दूसरे उनकी मूल प्रकृति में बदलाव कर उन्हें और ज्यादा सक्षम व खतरनाक बना रहे हैं ! इनका उत्पादन मानव स्वास्थ्य के हित के बहाने किया जा रहा है लेकिन ये बेकाबू हो गए तो तमाम मुश्किलों का भी सामना करना पड़ सकता है? कई देश अपनी सुरक्षा के लिये घातक वायरसों का उत्पादन कर खतरनाक जैविक हथियार भी बनाने में लग गए हैं ! करॉना वायरस को भी ऐसी ही आशंकाओं का पर्याय माना जा रहा है !

हम आये दिन नए-नए बैक्टीरिया व वायरसों के उत्पादन के बारे खबरें पढ़ते रहते हैं ! हाल ही में त्वचा कैंसर के उपचार के लिये टी-वैक थैरेपी की खोज की गई है ! इसके अनुसार शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को ही विकसित कर कैंसर से लड़ा जायेगा ! इस सिलसिले में स्टीफन हॉकिंग ने सचेत किया था कि इस तरीके में बहुत जोखिम है ! क्योंकि जीन को मोडीफाइड करने के दुष्प्रभावों के बारे में अभी तक वैज्ञानिक खोजें न तो बहुत अधिक विकसित हो पाई हैं और न ही उनके निष्कर्षों का सटीक परीक्षण हुआ है ! उन्होंने यह भी आशंका जताई थी कि प्रयोगशालाओं में जीन परिवर्धित करके जो विषाणु-जीवाणु अस्तित्व में लाए जा रहे हैं, हो सकता है, उनके तोड़ के लिये किसी के पास एंटी-बायोटिक एवं एंटी-वायरल ड्रग्स ही न हों ?

कुछ समय पहले खबर आई थी कि जेनेटिकली इंजीनियर्ड अभियांत्रिकी से ऐसा जीवाणु तैयार कर लिया है जो 30 गुना ज्यादा रसायनों का उत्पादन करेंगे ! जीन में बदलाव कर इस जीवाणु के अस्तित्व को आकार दिया गया है ! माना जा रहा है कि यह एक ऐसी खोज है, जिससे दुनिया की रसायन उत्पादन कारखानों में पूरी तरह जेनेटिकली इंजीनियर्ड बैक्टीरिया का ही उपयोग होगा ! विस इंस्टीट्यूट फॉर बॉयोलॉजिकली इंस्पायर्ड इंजीनियंरिंग और हावर्ड मेडिकल स्कूल के शोधकर्ताओं के दल ने यह शोध किया है ! अनुवांशिकविद जॉर्ज चर्च के नेतृत्व में किए गए इस शोध के तहत बैक्टीरिया के जींस को इस तरीके से परिवर्धित किया गया, जिससे वे इच्छित मात्रा में रसायन का उत्पादन करें ! बैक्टीरिया अपनी मेंटाबॉलिक प्रक्रिया के तहत रसायनों का उत्सर्जन करते हैं ! यह तकनीक हालांकि नई नहीं है ! लेकिन नई खोज से ऐसी तकनीक विकसित की गई है, जिससे वैज्ञानिक किसी भी तरह के बैक्टीरिया का इस्तेमाल करके अनेक प्रकार के रसायन तैयार कर सकेंगे !

इस शोध के लिये वैज्ञानिकों ने ई-कॉली नामक बैक्टीरिया का इस्तेमाल किया है ! इसमें बदलाव के लिये इवोल्यूशनरी मैकेनिज्म को उपयोग में लाया गया ! दरअसल जीवाणु एक कोशकीय होते हैं, लेकिन ये स्वयं को निरंतर विभाजित करते हुए अपना समूह विकसित कर लेते हैं ! वैज्ञानिक इन जीवाणुओं पर ऐसे एंटीबायोटिक्स का प्रयोग करते हैं, जिससे केवल उत्पादन क्षमता रखने वाली कोशिकाएं ही जीवित रहें ! इन कोशिकाओं के जीन में बदलाव करके ऐसे रसायन उत्पादन में सक्षम बनाया जाता है, जो उसे एंटिबायोटिक से बचाने में सहायक होता है !

ऐसे में एंटीबायोटिक का सामना करने के लिये बैक्टीरिया को ज्यादा से ज्यादा रसायन का उत्पादन करना पड़ता है ! रसायन उत्पादन की यह रफ्तार एक हजार गुना ज्यादा होती है ! यह खोज ‘सर्वाइवल ऑफ फिटेस्ट’ के सिद्धांत पर आधारित है ! इस सिद्धांत के अनुरूप यह चक्र निरंतर दोहराए जाने पर सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाले चुनिंदा जीवाणुओं की कोशिकाएं ही बची रह जाती हैं ! मानव शरीर में उनका उपयोग रसायनों की कमी आने पर किया जा सकेगा, ऐसी संभावना जताई जा रही है ! इस खोज से फार्मास्युटिकल बायोफ्यूल और अक्षय रसायन भी तैयार होंगे ! लेकिन मानव शरीर में इसके भविष्य में क्या खतरे हो सकते हैं, यह प्रश्न फिलहाल अनुत्तरित ही है !

अपने बारे में कुण्डली परामर्श हेतु संपर्क करें !

योगेश कुमार मिश्र 

ज्योतिषरत्न,इतिहासकार,संवैधानिक शोधकर्ता

एंव अधिवक्ता ( हाईकोर्ट)

 -: सम्पर्क :-
-090 444 14408
-094 530 92553

Check Also

सुपरबग क*रोना से भी ज्यादा खतरनाक होगा : Yogesh Mishra

आधुनिक चिकित्सा जगत की सबसे महत्वपूर्ण और शोध परक पत्रिका “लांसेट” ने अपने शोध के …