हर चीज को अपने कंट्रोल में रखना भी है एक मानसिक रोग ! : Yogesh Mishra

इस पूरी दुनिया में हम हर चीज को अपने कंट्रोल में रखना चाहते हैं ! सड़क पर हमें ट्रैफिक नहीं चाहिए, चेहरे पर पिम्पल नहीं चाहिए और कुछ लोग यह भी चाहते हैं कि हम जो भी कहें हमारा पार्टनर वह सब करे ! लेकिन वास्तवित जीवन में चीजें ऐसे कंट्रोल नहीं की जा सकती हैं ! बदकिस्मती से कुछ लोगों को यह बात समझ नहीं आती कि वो सभी चीजों को अपने नियंत्रण में नहीं रख सकते हैं ! चीज़ों पर ज़रूरत से ज़्यादा नियंत्रण रखने की कोशिश या आदत आपके लिए बड़ी समस्या पैदा कर सकती है, खासतौर पर आपके रिश्तों में !

आपको बता दें कि यह एक तरह की मानसिक समस्या है ! तो क्या आप जानना चाहते हैं कि कहीं आपको यह समस्या तो नहीं है? ज़रा ध्यान दीजिए इन लक्षणों पर और इनकी मदद से पहचाने कि कहीं आपको भी तो हर चीज को कंट्रोल करने वाली आदत तो नहीं हैं !

क्या आप ऐसे व्यक्ति हैं जो ज़रूरत पड़ने पर अपनी मर्ज़ी से अपने दोस्तों और कलिग्स की सहायता करते हैं? आप ऐसा इसलिए नहीं करते कि आप वाकई ऐसा करना चाहते हैं बल्कि आप उस परिस्थिति से बचने के लिए करते हैं ! आप अपनी मर्ज़ी से उनकी मदद इसलिए करते हैं क्योंकि आप नहीं चाहते कि ये चीज़ किसी और के कंट्रोल में आये और कोई और इसका क्रेडिट ले जाये !

क्या आपका बेडरूम इतना साफ-सुथरा दिखता है कि आप उसकी फर्श पर खाना भी खा सकते हैं? इस तरह का बिहेवियर इस बात का संकेत है कि आप हमेशा एनवॉयरमेंट और घर की सफाई पर अपना नियंत्रण रखना चाहते हैं ! जैसे ही आपका रूम गंदा दिखता है आप तुरंत वैक्यूम क्लिनर लेकर उसे साफ करने लगते हैं उसी तरह आप हमेशा चीजों को भी अपने नियंत्रण में रखने की योजना बनाते रहते हैं !

अगर आप लोगों को बदलने की कोशिश करते हैं और उन पर अपना नियंत्रण रखना चाहते हैं या आपका सोचना है कि आप जो सोचते हैं वही सही है तो यह भी एक लक्षण है ! ऐसे लोग दूसरों को अलग अलग तरीकों से सोचने के लिए मनाने की कोशिश करते हैं ! अगर आप हमेशा लेक्चर देते हैं या चीजों को अपने तरीके से तोड़-मरोड़ कर पेश करवाने की कोशिश करते है तो आप ‘कंट्रोल फ्रीक’ हैं !

हर छोटी-छोटी चीजों पर नियंत्रण करने की कोशिश करना भी यह दर्शाता है कि आप हर चीज़ पर अपना कंट्रोल चाहते हैं ! ऐसे लोग दूसरों को छोटी से छोटी चीज़ को भी सही तरह से करने की सलाह देते हैं और काम ठीक से ना करने पर डांटते रहते हैं ! अगर आपको लगता है कि आपके अलावा कोई और उस काम को ठीक टाइम पर नहीं कर सकता है तो समझ लें कि यह एक तरह की मानसिक समस्या है !

क्या आप ऐसे व्यक्ति हैं जो ग़लतियों को आलस या मूर्खता की वजह सामने आनेवाले रिज़ल्ट के रूप में देखते हैं? तो फिर आप भी हर चीज़ पर नियंत्रण रखने वाली इस मानसिक समस्या से ग्रसित हैं ! अगर आप स्ट्रगल करने वाले या ऑफिस में फ्रेशर लोगों पर भी दया नहीं करते और उनके परिस्थितियों की परवाह किए बिना उम्मीद करते हैं कि वो कोई ग़लती नहीं करेंगे, तो समझ लें कि दिक्कत आप के अंदर है !

ऐसे लोग टीम के साथ काम करने की अपेक्षा अकेले रहना पसंद करते हैं ! वह जानते हैं कि अगर वह टीम के रूप में काम करते हैं तो हर छोटी-छोटी चीज़ों पर नियंत्रण नहीं रख पाएंगे ! और जब वह टीम का हिस्सा होते हैं तो वह जल्दी से दूसरों के बिहेवियर को नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं !

प्रायः यह दोष मंगल, राहु या कमजोर चन्द्रमा या इनके के संयुक्त प्रभाव से होता है ! जिसको नियंत्रित करने के अनेकों उपाय हैं !

अपने बारे में कुण्डली परामर्श हेतु संपर्क करें !

योगेश कुमार मिश्र 

ज्योतिषरत्न,इतिहासकार,संवैधानिक शोधकर्ता

एंव अधिवक्ता ( हाईकोर्ट)

 -: सम्पर्क :-
-090 444 14408
-094 530 92553

Check Also

प्रकृति सभी समस्याओं का समाधान है : Yogesh Mishra

यदि प्रकृति को परिभाषित करना हो तो एक लाइन में कहा जा सकता है कि …