शिक्षित बेरोजगारी युवाओं का स्वाभिमान नष्ट कर देगा !!

साथियों आपको बता दें कि रोजगार के तिमाही आंकड़ों की दो रिपोर्ट अभी तक लंबित हैं ! 2016-17 की रिपोर्ट 18 महीनों से जारी नहीं की गई है ! इससे पहले 2015-16 की रिपोर्ट सितंबर 2016 में प्रकाशित की गई थी ! हांलाकि 2014-15 में भी कोई रिपोर्ट प्रकाशित नहीं की गई ! विशेषज्ञों का कहना है कि देश में बेरोजगारी बढ़ी है ! बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव- 2019 को देखते हुए केंद्र सरकार इन आंकड़ों को जारी करने से बच रही है ! दोस्तों, इस समय शिक्षित युवाओं के सामने सबसे बड़ा संकट रोजगार का ही है ! देश की कुल बेरोजगारी दर के मुकाबले ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और उससे ऊपर की शिक्षा पाए लोगों की बेरोजगारों की दर छह गुना ज्यादा है !

जी हां, दोस्तों, बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार अभी भी सवालों के घेरे में है ! प्रधानमंत्री की इकोनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने केवल 2017 में ही 1.28 करोड़ रोजगार पैदा किए ! जबकि अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सस्टेनेबल इम्प्लॉयमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, 2015 से पहले तीन साल के दौरान लगभग 70 लाख नौकरियां खत्म हो गईं !

देश की जीडीपी में बढ़ोतरी के बावजूद रोजगार पैदा नहीं हो पा रहा है ! अकेले नोटबंदी के दौरान ही करीब 35 लाख नौकरियां खत्म हुईं थीं ! एसएमई सेक्टर में 35 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक नौकरियां घटीं ! सीएमआईई की रिपोर्ट की मानें तो 2016 से 2017 के बीच रोजगार घटने का आंकड़ा और भी कम हो सकता है !

15-25 वर्ष आयु वर्ग के 60 फीसदी लोग बेरोजगार हैं !

साल 2011 से 2015 के बीच देश के श्रम बल में 15 से 29 वर्ष की आयु वाले युवाओं की एक बड़ी भागीदारी थी ! रिपोर्ट के अनुसार, इस समय ऐसे बेरोजगारों की संख्या 60 फीसदी है, जिनकी आयु 15 से 25 साल के बीच है ! इसमें करीब 60 प्रतिशत पुरूष वर्ग के लोग ही बेरोजगार हैं !

इस सब को देखते हुये राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी ने शिक्षित युवा रोजगार गारंटी के लिये संघर्ष करने का निर्णय लिया है ! जिसके तहत कल राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के नेतृत्व में शिक्षित युवा रोजगार गारंटी के लिये दिल्ली सचिवालय गेट no 3 पर राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने गिरफ्तारीयां दी हैं ! यह क्रम शिक्षित बेरोजगारों के स्वाभिमान के लिये प्रत्येक वृहस्पतिवार को निरंतर चलता रहेगा !

अपने बारे में कुण्डली परामर्श हेतु संपर्क करें !

योगेश कुमार मिश्र 

ज्योतिषरत्न,इतिहासकार,संवैधानिक शोधकर्ता

एंव अधिवक्ता ( हाईकोर्ट)

 -: सम्पर्क :-
-090 444 14408
-094 530 92553

Check Also

राजनीति पर दवा माफियाओं का कब्ज़ा : Yogesh Mishra

आप के खून मे चार कंपोज़ीशन होते है ! आर.बी.सी,डब्ल्यू.बी.सी,प्लाज्मा,प्लेटलेट्स,उसमे एक भी घटा या बढ़ा …