आर्य समाज का पाखण्ड -1 आर्य समाज ने समाज सुधार हेतु काफी काम किये हैं : Yogesh Mishra

आर्य समाज का पाखण्ड -1 आर्य समाज ने समाज सुधार हेतु काफी काम किये हैं !

.
सत्यता : आर्य समाज ने सिर्फ वही कार्य किये हैं, जो अंग्रजों ने उन्हें सौंपे थे ! जब भारतीय समाज में कोई बुराई थी ही नहीं तो इन आर्य समाजियों ने कौन से समाज सुधार किये !

जो समाज सुधार के कार्य आर्य समाजी गिनवाते हैं वह है सनातन देवी देवताओं की मूर्तिपूजा का विरोध ! जबकि यह मूर्ति पूजा पूर्णतया वैज्ञानिक और तर्क संगत है !

रामायण के अनुसार सीता माता पूजा हेतु ही पुष्प वाटिका गई थी जब भगवान श्रीराम ने उनको पहली बार अपने सहेलियों के साथ देखा था !

रुकमणी जब मंदिर जा रही थी, तब उसी समय वह भगवान श्री कृष्ण के साथ विवाह की इच्छा से द्वारिका आ गई थी !

मीराबाई, चैतन्य महाप्रभु, संत शिरोमणि रविदास, स्वामी सूरदास, गोस्वामी तुलसीदास, आदि अनेकों ऐसे दिव्य संत हुये ! जिन्होंने ईश्वर की इच्छा और कृपा ईश्वर की मूर्ति पूजा द्वारा ही प्राप्त की थी ! अतः मूर्ति पूजन को वेद विरोधी या आवैज्ञानिक बताना उचित नहीं है !

आज भी रामलीला, श्रीमद् भागवत कथा, होली, दीपावली, दशहरा आदि अनेकों ऐसे सनातन कार्यक्रम और त्योहार हैं ! जो किसी न किसी भगवान के कार्यों के याद में मनाये जाते हैं !

यदि मूर्ति पूजन ही नहीं होगा तो इन सनातन कार्यक्रमों और त्योहारों का औचित्य ही समाप्त हो जाएगा !

और जब सनातन कार्यक्रम और त्योहारों का औचित्य समाप्त हो जाएगा ! तो सनातन धर्म के विरोधी विधर्मी लोग सनातन धर्मियों को आसानी से अपने धर्म में शामिल कर सकेंगे ! इस हेतु आर्य समाज मूर्ति पूजा का विरोध करता है !

ब्राह्मणों का विरोध

ब्राह्मण ही सनातन धर्म की नींव और प्राण हैं !

वर्ण प्रथा का विरोध

वही वर्ण प्रथा जो श्रीमद्भगवत गीता में भगवान श्री कृष्ण द्वारा प्रमाणित है !

क्योंकि अंग्रेज चाहते थे कि हिन्दू समाज वर्णसंकर हो जाये ! अत: उनका वर्ण व्यवस्था भंग पर बहुत जोर था ! जिसमें आर्य समाज ने उनकी बहुत मदद की !

महिला शिक्षा

यह महिला शिक्षा जो भारत में तब से थी जब दुनिया में सभ्यताओं ने जन्म भी नही लिया था ! न जाने कितनी वेद कन्यायें हुई है जिन्होंने वेद ऋचाओं का निर्माण किया था ! आदि आदि !

सच तो यह है कि आर्य समाज ने गुरुकुल व्यवस्था को नष्ट करने में अंग्रेजों की मदद की ! जिस भारत की पहले अपने गुरुकुल व्यवस्था के बदौलत तूती बोलती थी !

आर्य समाजियों ने उसी को बदनाम किया और अंग्रजों की शिक्षा व्यवस्था को विकसित करने के लिये उसी ढर्रे पर काम किया जो अंग्रेजों चाहते थे !

आर्य समाज का पाखण्ड -1 क्रमशः

अपने बारे में कुण्डली परामर्श हेतु संपर्क करें !

योगेश कुमार मिश्र 

ज्योतिषरत्न,इतिहासकार,संवैधानिक शोधकर्ता

एंव अधिवक्ता ( हाईकोर्ट)

 -: सम्पर्क :-
-090 444 14408
-094 530 92553

Check Also

महर्षि दयानन्द के गृहस्थों को पशु तुल्य निर्देश : ( आर्य समाजी हलाला ) Yogesh Mishra

महर्षि दयानन्द ने सत्यार्थ प्रकाश समुल्लास.-4 के पृष्ठ- 96,97 पर लिखा है कि वेदाध्ययन के …