प्रजनन से मनुष्य को मुक्ति : Yogesh Mishra

एक्टोलाइफ प्रजनन कम्पनी कृतिम पध्यति से प्रति वर्ष 30,000 मन चाहे बच्चे पैदा कर सकती है ! इस समय कंपनी के पास 75 लैब हैं जिन्हें जल्द ही 200 से अधिक बना लिया जायेगा !

इस पूरे कॉन्सेप्ट की शुरुआत करने वाले वैज्ञानिक “हासिम अल गायली” ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया है ! इसमें दिखाया गया है कि कैसे आर्टिफिशियल गर्भाशय के जरिए बच्चों को जन्म दिया जाएगा !

हासिम अल गायली पेशे से एक बायोटेक्नोलॉजिस्ट और साइंस कम्यूनिकेटर हैं ! उनकी इस बात का समर्थन खुद टेस्ला और ट्विटर के CEO एलन मस्क ने किया है !

फोर्ब्स में छपी एक खबर के मुताबिक, एलन मस्क ने भी कहा है कि एक्टोलाइफ समय की जरूरत है और बच्चे पैदा करने के लिए ऐसा किया जाना चाहिये !

एक्टोलाइफ के वीडियो में बतलाया गया है कि इस समय उसके पास हाई इक्विपमेंट वाली 75 लैब हैं ! हर लैब में 400 ग्रोथ पॉड्स हैं, जहां गर्भ की तरह बच्चे पल सकते हैं ! एक ग्रोथ पॉड्स में एक बच्चा पलता है ! हर ग्रोथ पॉड को बिल्कुल उसी तरह डिजाइन किया गया है, जैसा कि मां के पेट में यूट्रस यानी गर्भाशय होता है !

इन पोड्स को आर्टिफिशियल यूट्रस इसलिए कहा गया है क्योंकि यह बिल्कुल मां के पेट जैसा अनुभव बच्चों को देते हैं ! इस वीडियो में बतलाया गया है कि एक्टोलाइफ के पास एक साल में 30 हजार बच्चों का जन्म सुनिश्चित करने की क्षमता है, वह भी बिल्कुल सेफ तरीके से !

इस पध्यति से सिर्फ कृतिम बच्चे ही पैदा ही नहीं होंगे ! बल्कि आप उनके अंदर अपनी मनमाफिक आदतें भी डलवा सकते हैं ! यह सब उस बच्चों के जीन्स में बदलाव करके किया जायेगा !

इन कृतिम बच्चे की ‘कोई भी खासियत’ जैसे बालों का रंग, आंखों का रंग, ऊंचाई, बुद्धि और त्वचा के रंग को आनुवंशिक रूप से 300 से अधिक जीनों के माध्यम से बदला जा सकता है !

भविष्य में यह बच्चे प्रकृति द्वारा स्वाभाविक रूप में स्थापित मानव सभ्यता को टक्कर देंगे और दूसरे ग्रहों जैसे मंगल आदि पर भी जीवन की स्थापना करने में सहायक होंगे !

इसके लिए इन्हें वहां के गुरुत्व बल और पर्यावरण के अनुरूप इनके जीवन में परिवर्तन करके इन्हें तैयार किया जाएगा ! जिससे भविष्य में दूसरे ग्रहों पर भी मनुष्य का जीवन विकसित किया जा हो सके !

साथ ही अब इस पध्यति के कारण अब महिलाओं को गर्भवती होने की जरुरत नहीं पड़ेगी ! न ही डिलिवरी के समय होने वाले दर्द को बर्दाश्त करना होगा !!

अपने बारे में कुण्डली परामर्श हेतु संपर्क करें !

योगेश कुमार मिश्र 

ज्योतिषरत्न,इतिहासकार,संवैधानिक शोधकर्ता

एंव अधिवक्ता ( हाईकोर्ट)

 -: सम्पर्क :-
-090 444 14408
-094 530 92553

Check Also

प्रकृति सभी समस्याओं का समाधान है : Yogesh Mishra

यदि प्रकृति को परिभाषित करना हो तो एक लाइन में कहा जा सकता है कि …