हिन्दू धर्म में दो राजकुमारों की कहानी : Yogesh Mishra

यह हिंदुओं का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि कभी विश्व को आध्यात्मिक ज्ञान का संदेश देने वाला हिन्दू समाज अब मात्र दो राजकुमारों की आधी अधूरी, कपोल कल्पित कहानियों में उलझ कर रह गया है ! एक राम और दूसरा कृष्ण !

लेकिन हिंदू समाज का सनातन ज्ञान मात्र राम और कृष्ण तक सीमित नहीं है ! इसके अलावा भी और बहुत कुछ है, हिंदू समाज के पास सनातन ज्ञान के नाम पर !

किंतु कथावाचकों ने अपनी दुकान चलाने के लिए हिंदू समाज के अद्भुत ज्ञान को अपनी अधनंगी कथाओं के मुकाबले बहुत पीछे छोड़ दिया है !

आज मंदिर में बैठा हुआ पुजारी बस सिर्फ मेरे मंदिर में भीड़ कैसे बढ़े इसकी चिंता से चिन्तित है ! मठों के अंदर बैठे हुए मठाधीश मात्र अपने मठों के जजमान से धन प्राप्ति कैसे करें, उसकी नई नई योजनाएं बना रहे हैं ! कथावाचक कथाएं कर रहे हैं और कर्मकांडी पंडित मात्र कर्मकांड में उलझे हैं !

किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं जाता है कि जिस हिन्दू समाज का शोषण करके आज वह मस्ती की जिंदगी जी रहे हैं, यदि वह हिन्दू समाज सनातन ज्ञान के अभाव में धर्म से विमुख हो गया तो क्या यह लोग आगे भी इसी तरह मस्ती की जिंदगी जी पाएंगे ! शायद नहीं !

आज शंकराचार्य के पास न तो कोई योजना है और न ही हिंदुओं के होते बड़े पैमाने पर धर्मांतरण को रोकने का साहस है ! सरेआम हिंदूवादी पार्टी के नेता सत्ता में आने के बाद गोवंश के मीट का एक्सपोर्ट धड़ल्ले से बढ़ा रहे हैं, तो दूसरी ओर यही लोग हिंदू विरोधी शिक्षण संस्थाओं को हिंदुओं के पैसे से भारी मात्रा में अनुदान कैसे दिया जाये इसकी योजना बना रहे हैं !

हिंदू मंदिरों के दान पेटिकाओं पर सरकारी नियंत्रण है और दूसरी तरफ हिंदू धर्म त्याग चुके लोगों को अपने राजनीतिक लाभ के लिए अनुसूचित जाति व जनजाति के विकास का सारा संवैधानिक लाभ राजनीतिक दलों द्वारा कैसे दिया जाए इसकी योजना हिंदूवादी राजनीतिक दल ही बना रहे हैं !

विदेशों से आए हुए रोहिंग्ये और बांग्लादेशी अब खुलेआम अपना राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं और जिन लोगों ने इन्हें बाहर निकालने के लिए वोट मांगा था आज वही लोग इनका वोटर आई.डी. कार्ड बनवा कर इनके घर जाकर बांट रहे हैं !

यह सभी घटनाएं हिंदुओं के सर्वनाश का कारण हैं ! इसलिए हिंदुओं को दो राजकुमारों की कहानी के बाहर निकलता अब अपने अस्तित्व की रक्षा करनी होगी ! इतिहास के पन्नों को खोलना होगा, जिसने हिंदू समाज की स्वदेशी और विदेशी दोनों ही तरह के आक्रांताओं से रक्षा की थी !!

अपने बारे में कुण्डली परामर्श हेतु संपर्क करें !

योगेश कुमार मिश्र 

ज्योतिषरत्न,इतिहासकार,संवैधानिक शोधकर्ता

एंव अधिवक्ता ( हाईकोर्ट)

 -: सम्पर्क :-
-090 444 14408
-094 530 92553

Check Also

प्रकृति सभी समस्याओं का समाधान है : Yogesh Mishra

यदि प्रकृति को परिभाषित करना हो तो एक लाइन में कहा जा सकता है कि …