मैं अभी समस्याओं का समाधान क्यों नहीं बतलाता हूं : Yogesh Mishra

भारत 140 करोड़ की आबादी का देश है ! भारत के आम आवाम का बौद्धिक स्तर अभी इस योग्य नहीं है कि वह विश्व व्यापी षड्यंत्रों को पूरी तरह समझ सके और साथ ही भारतीय समाज में कुछ ऐसे धूर्त और चालाक लोग भी होते हैं, जो षड्यंत्रकार्यों के षड्यंत्र को आधा अधूरा समझकर समाधान का झांसा देकर समाज को ठगना शुरू कर देते हैं !

जो कि मैंने अपने जीवन काल में राजीव दीक्षित जी के साथ महसूस किया ! राजीव दीक्षित ने समस्या और समाधान दोनों समाज को बतलाये पर धूर्त लोगों ने समस्याओं को जड़ मूल से खत्म करने के स्थान पर उनके द्वारा बतलाये गये समाधान के मार्ग को आधा अधूरा अपना कर अपनी कमाई का जरिया बनाने का प्रयास किया !

परिणामत: समस्या के आधे अधूरे अध्ययन और मात्र कमाई की मंशा शुरू किया गया समाधान के आधे अधूरे प्रयास ने राजीव दीक्षित की विचारधारा और दर्शन दोनों को ही मात्र बदनाम नहीं किया बल्कि उनके स्वदेशी के उद्देश्यों को भी जड़ मूल से खत्म कर दिया !

अतः मैं यह चाहता हूं कि लोग सबसे पहले समस्याओं को हर आयाम से पूरी तरह समझें ! उस पर मनन करें ! उसका अध्ययन करें और उसका विश्लेषण करें ! इसके बाद समाज के लोग समस्याओं का समाधान अपनी बौद्धिक क्षमता के अनुसार सोचें !

मुझे भी बतलायें, फिर उसमें से मानसिक परिपक्व व्यक्ति को मैं सही समाधान बतलाऊंगा ! उसकी पुष्टि और उस व्यक्ति का सहयोग भी करूंगा ! जिससे समस्या का सही दिशा में समाधान हो सके !

क्योंकि जब कोई आधी अधूरी जानकारी के आधार पर अपनी दुकान चलाने के लिये कार्य करता है तो वह व्यक्ति समाज का नहीं बल्कि षड्यंत्रकरिर्यों को लाभ पहुंचता है ! क्योंकि आधे अधूरे समझ के साथ जब किसी भी कार्य को आरंभ किया जाता है तो उस कार्य के परिणाम भी आधे अधूरे ही प्राप्त होते हैं !

जिससे षड्यंत्रकारियों को यह कहने का अवसर मिलेता है कि आप लोगों के प्रयास का मार्ग ही गलत और त्रुटिपूर्ण है ! अतः आप मेरे मार्ग को अपनाईये अर्थात षड्यंत्र से उत्पन्न समस्या के समाधान के लिये भी षड्यंत्रकारी द्वारा बतलाया गया मार्ग ही अपनाईये ! जिससे उनका षड्यंत्र और जल्दी और अधिक प्रभावशाली तरीके से सफल हो जाता है !

इसलिये अभी मैं समस्या का समाधान नहीं बतला रहा हूँ ! अभी बस सिर्फ समस्या की उत्पत्ति का कारण बतला रहा हूं और लोगों से यह आग्रह कर रहा हूं कि लोग उस समस्या के कारण को समझे, उसका मनन करें, विश्लेषण करें और लोग स्वयं समाधान ढूढें !

फिर जब मैं देख लूंगा कि लोगों में अब समस्या के मूल को लेकर बौद्धिक परिपक्वता आ गई है, तो मैं भी समस्याओं का सटीक समाधान बतलाऊँगा ! जिससे सदैव के लिये भारत विश्व सत्ता के षडयंत्र से मुक्त हो सके !!

अपने बारे में कुण्डली परामर्श हेतु संपर्क करें !

योगेश कुमार मिश्र 

ज्योतिषरत्न,इतिहासकार,संवैधानिक शोधकर्ता

एंव अधिवक्ता ( हाईकोर्ट)

 -: सम्पर्क :-
-090 444 14408
-094 530 92553

Check Also

प्रकृति सभी समस्याओं का समाधान है : Yogesh Mishra

यदि प्रकृति को परिभाषित करना हो तो एक लाइन में कहा जा सकता है कि …