भारतीय युवा सफल कैसे होंगे : Yogesh Mishra

आज पूरी दुनिया बदल रही है और इस बदलती दुनिया के साथ विश्व के सभी देशों के समाज भी बदल रहे हैं ! किन्तु भारत अपनी मान्यताओं और परंपराओं के कारण आज के प्रगतिशील विश्व से 200 वर्ष पीछे चल रहा है !

भारत के पास बहुत बड़ी युवा पूंजी है किंतु योग्य मार्गदर्शन के अभाव में यह युवा पूंजी आज देश पर बोझ बन चुकी है और भारत उस बोझ को ढो रहा है ! जो विकसशील भारत की अर्थव्यवस्था और समाज दोनों के लिए घातक है !

जिस वजह से न तो भारत का ही विकास हो पा रहा है और न ही युवाओं का विकास हो रहा है ! आज इस समस्या से निपटने के लिए सबसे अधिक आवश्यकता युवाओं के मन को समझने की है !

जब तक भारतीय समाज अपने अदृश्य मान्यताओं और परंपराओं से बाहर निकलकर भारत के युवाओं का मन नहीं समझेगा ! तब तक भारत का विकास संभव नहीं है !

इन अदृश्य मान्यताओं और परंपराओं में भटके हुए युवाओं को इस समय निष्पक्ष भविष्यदर्शी संवाद की आवश्यकता है ! जो कार्य पूर्व में धर्मगुरु किया करते थे !

किंतु आज के धर्मगुरु समाज को लूटने के कार्य में लगे हुए हैं और अपनी दुकान चलाने के लिए युवाओं से ढोलक मजीरा पिटवा रहे हैं !

ऐसी स्थिति में यह परम आवश्यक हो जाता है कि राष्ट्र के विकास के लिए युवाओं के साथ भविष्यदर्शी निष्पक्ष संवाद किया जाये !

जिस संदर्भ में सनातन ज्ञान पीठ एक विशेष प्रकल्प प्रारंभ करने जा रहा है, जो भी साथी अपने जीवन में भविष्य को लेकर चिंतित हैं, उन्हें निश्चित रूप से सनातन ज्ञान पीठ के कार्यालय में संपर्क करना चाहिए !

यह प्रकल्प हजारों युवाओं का भविष्य बदल देगा ऐसा निश्चिय ही मेरा विश्वास है !!

अपने बारे में कुण्डली परामर्श हेतु संपर्क करें !

योगेश कुमार मिश्र 

ज्योतिषरत्न,इतिहासकार,संवैधानिक शोधकर्ता

एंव अधिवक्ता ( हाईकोर्ट)

 -: सम्पर्क :-
-090 444 14408
-094 530 92553

Check Also

प्रकृति सभी समस्याओं का समाधान है : Yogesh Mishra

यदि प्रकृति को परिभाषित करना हो तो एक लाइन में कहा जा सकता है कि …