पंचम भाव में चंद्रमा का फल : Yogesh Mishra

पंचम भाव में चंद्रमा संतान सुख देता है ! आपके बच्चे आपको ख़ुशी प्रदान करेंगे इसमें कोई संदेह नहीं है ! आपको कन्या संतान का सुख अवश्य मिलेगा ! आप अपने बच्चो तथा पत्नी से अत्यधिक प्यार करेंगे ! आप विशेष रूप से तेजस्वी और बलवान होंगे ! सभी कार्यो के प्रति सावधान रहना तो कोई आप से सीखे ! यदि चन्द्रमा शुभ स्थिति में है तो आप उत्तम आचरण वाले होंगे !

आप बहुत ही खुश मिजाज इंसान होंगे ! प्रेम करना तो कोई आप से सीखे ! कहा जाय कि आप प्रेम के पुजारी है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी ! मौज मस्ती करना तो आपके स्वभाव में ही है ! आप बुद्धिमान होने के साथ-साथ साहसी भी होंगे !

जिस मनुष्य के जन्म लग्न से पंचम स्थान में चद्रमा होता है वह जितेन्द्रिय, सत्य बोलने वाला, सदैव प्रसन्न रहने वाला होता है ! वह विविध वस्तुओ को संग्रह करने का शौक़ीन होता है ! इसे धन तथा संतान सुख की प्राप्ति होती है ! कहा गया है :-

जितेन्द्रियः सत्यवचः प्रसन्नो धनात्म्जाव्वप्त समस्तसौख्यः !

सुसंग्रही स्यान मनुजः सुशीलः प्रसूतिकालेतान्यालायाब्जे !!

अशुभ चन्द्रमा डिप्रेशन अथवा मानसिक रोग देता है !

पंचम भाव का चन्द्रमा यदि पाप प्रभाव में हो तो जातक दुष्ट बुद्धि वाला होता है ! कोई भी कार्य बिना रुकावट के नहीं होती ! ऐसा व्यक्ति जिद्दी स्वभाव का हो जाता है ! निराशावादी हो जाता है ! नकारात्मक विचारो के कारण कभी-कभी मानसिक रोग का भी शिकार हो जाता है ! डिप्रेशन की समस्या भी आ जाती है ! परन्तु यह सब तभी होगा जब चन्द्रमा का अशुभ ग्रहो के साथ युति हो या अशुभ ग्रहो की दृष्टि हो !

पंचम भाव में चन्द्रमा का राशि के अनुसार फल
यदि द्विस्वभाव राशि में चन्द्रमा है तो कन्या संतान अधिक होती है ! यदि चन्द्रमा वायव्य तत्त्वीय राशि में है तो पुत्र सुख में कमी होती है ! चन्द्रमा यहाँ जुड़वा संतान भी देती है ! यदि चन्द्रमा पृथिवी तत्व राशि में है तो जातक उच्च शिक्षा प्राप्त करता है और यदि अग्नि तत्व राशि में चन्द्रमा है तो शिक्षा अधूरी रह जाती है ! वायु तत्व राशि में चन्द्रमा है तो जातक कम बोलने तथा अधिक कार्य करने में विश्वास रखता है ! जातक की पत्नी रूपवान तथा गुणवान होती है !

अपने बारे में कुण्डली परामर्श हेतु संपर्क करें !

योगेश कुमार मिश्र 

ज्योतिषरत्न,इतिहासकार,संवैधानिक शोधकर्ता

एंव अधिवक्ता ( हाईकोर्ट)

 -: सम्पर्क :-
-090 444 14408
-094 530 92553

Check Also

ग्रह हमारे साथ कैसे काम करते हैं : Yogesh Mishra

एक वैज्ञानिक विश्लेषण आम ज्योतिषियों की अवधारणा है कि व्यक्ति के जन्म के समय ग्रह, …