जैसा कि मैने एक वर्ष पूर्व के लेखों में बतलाया था कि जब 23 सितम्बर 2020 से राहू भारत के कुण्डली के लग्न वृषभ राशि में गोचर करेंगे तथा 11 फरवरी 2021 अमावस्या के दिन 6 ग्रह सूर्य, चंद्रमा, बुद्ध, वृहस्पति, शुक्र और शनि कुण्डली के भाग्य स्थान पर युति करेंगे ! जिससे भारत में भयंकर परेशानी के ग्रह योग बनायेंगे ! लगभग यही स्थिती देश के आजादी के समय भी हुई थी !
क्योंकि इस समय 12 जुलाई 2021 तक भारत की कुण्डली में चन्द्रमा की महादशा में शनि की अंतर दशा चल रही होगी ! जो कि अत्यंत विनाशकारी होगी ! इस दौरान 1947 जैसी भारत की पुनः स्थिती हो जायेगी ! यह स्थिति भारत में भ्रम की स्थिति को बढ़ायेगी ! गलत सूचना, गलत तकनीकि तथा गलत चिकित्सा के कारण जगह-जगह लाशों के ढेर लग जायेंगे ! गंगा में लाशें तेरेंगी और अवसरवादी इस स्थिति का आर्थिक लाभ उठायेंगे ! काला बाजारी बढ़ेगी ! सब तरफ अफरातफरी मच जायेगी ! जो सब अब वास्तव में होता दिखाई दे रहा है !
किन्तु फिर 13 जुलाई 2021 चन्द्रमा में बुद्ध की अंतर दशा आरम्भ होगी ! जो 12 दिसम्बर 2022 तक चलेगी ! जो ग्रह स्थिती भारत को आर्थिक रूप से मजबूत करेगा ! इस दौरान कई विदेशी कंपनियां भारत में निवेश करेंगी ! जिसके कारण कुटीर उद्द्योग बढ़ेगा ! भारत में बेरोजगारी कम होगी और भारत का निर्यात विश्व के कई बड़े देशों में होगा ! भारत में स्वरोजगार और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और व्यापारियों ने जो आर्थिक हानि अभी तक उठाई थी ! वह सभी परिस्थितियां अब समाप्त हो जायेंगी ! शिक्षा और तकनीकी के क्षेत्र में समग्र विकास दिखाई देगा !
सितम्बर 2021 के बाद भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपना विराट रूप भारत के नागरिकों के सामने प्रस्तुत करेंगे ! जिससे भारत विश्व के साथ हुई कई संधियों में संशोधन करेगा या उन्हें तोड़ देगा ! मोदी राष्ट्र के लिये राष्ट्र हित में स्वाश्रित स्पष्ट रणनीति जारी करेंगे ! जिससे समाज को सही मार्ग दर्शन मिलेगा ! उनके कार्यों से विश्व की राजनीति भी प्रभावित होगी और विश्व के कई समीकरण बदलेंगे ! वर्ष 2024 में राष्ट्र उनके नीतियों की प्रशंसा करेगा ! जिसका राजनैतिक लाभ भी उन्हें मिलेगा !
इस दौरान कृत्रिम बुद्धिमत्ता का युग आयेगा और दुनियां में नया वित्तीय संकट आयेगा ! तब भारत में नयी मुद्रा का चलन होगा ! जिसकी कीमत भविष्य में विश्व में सर्वाधिक होगी ! भारतीय मुद्रा पर मोदी के कार्यों की प्रशंसा में राष्ट्र उनका चित्र अंकित करेगा और इस तरह वह सदा के लिये भारत के इतिहास में अमर हो जायेंगे !!