जानिए । कुण्डली में चन्द्रमा किस भाव होने से किस प्रकार की चिन्ता देता है। Yogesh Mishra

प्रश्न कुण्डली में चन्द्रमा किस भाव में किस प्रकार की चिन्ता देता है।

पहले भाव में अपने निवास की चिन्ता देता है,

दूसरे भाव में धन और विदेश के व्यक्ति या काम की चिन्ता देता है,

तीसरे भाव में घर से दूर रहने की चिन्ता और किसी प्रकार के धार्मिक प्रयोजन करने की चिन्ता है,

चौथे भाव में कैरियर और मकान अथवा माता या पानी की परेशानी है,

पांचवे भाव में संतान अथवा जल्दी से पैसा वाला बनने की चिन्ता,

छठे भाव में किये जाने वाले प्रयासों में असफ़लता,

सातवें भाव में जीवन साथी या साझेदार के द्वारा किये जाने वाले कपट की चिन्ता,

आठवें भाव में मुफ़्त में प्राप्त होने वाले धन और पिता के परिवार से मिलने वाली सम्पत्ति की चिन्ता

नवें भाव में लम्बी दूरी की यात्रा करने या किसी के द्वारा किये गये कपट की कानूनी सहायता प्राप्त नहीं होना

दसवें भाव में वादा खिलाफ़ी की चिन्ता,

ग्यारहवें भाव में मित्र द्वारा धोखा देने की चिन्ता,

बारहवें भाव से चोरी गया या खोयी चीज की चिन्ता समझनी चाहिये।

अपने बारे में कुण्डली परामर्श हेतु संपर्क करें !

योगेश कुमार मिश्र 

ज्योतिषरत्न,इतिहासकार,संवैधानिक शोधकर्ता

एंव अधिवक्ता ( हाईकोर्ट)

 -: सम्पर्क :-
-090 444 14408
-094 530 92553

Share your love
yogeshmishralaw
yogeshmishralaw
Articles: 1766