लगता है देश में सब “समस्या” समाप्त हो गई है ! Yogesh Mishra

पिछले लोकसभा चुनाव के पहले “सोशल मीडिया”, “प्रिंट मीडिया” और “इलेक्ट्रॉनिक मीडिया” यह तीनों ही भारत की गंभीर-गंभीर समस्यायें गिनाया करते थे ! जैसे कि भारत के अंदर छह करोड़ बांग्लादेशी घुस आए हैं और पूरे भारत में स्लीपिंग सेल्स के रूप में फैल गए हैं ! वर्तमान सत्तासीन राजनीतिक दल एक विदेशी महिला के नेतृत्व में देश में शासन चला रहा है ! हमारे रामलला अयोध्या में त्रिपाल में बैठे हैं ! राम सेतु तोड़ा जा रहा है ! कश्मीर को बचने के लिये संविधान का अनुच्छेद 370 समाप्त करना शीघ्र अतिशीघ्र अतिआवश्यक है ! भारतीय जनता का अकूत धन लूटकर “काले धन” के रुप में विदेशों के बैंकों में जमा है ! भारत का कर्ज कई लाख करोड़ हो गया है आदि आदि ! अगर इन सब समस्याओं का हल चाहिये तो हमें सत्ता परिवर्तन करना ही होगा !

ऐसा भारत की चिंता करने वाले गंभीर “राष्ट्रवादी” लोग सोशल मीडिया पर लिखा करते थे ! जिसे प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हवा देने का कार्य किया करती थी ! बड़ी-बड़ी गोष्ठीयां, गंभीर वाकयुद्ध, धरना-प्रदर्शन, कैंडिल मार्च, आदि न जाने क्या-क्या होता था ! भायरहाल उपरोक्त अथक प्रयास से तथाकथित राष्ट्रवादियों को बहुमत की सत्ता मिल गई !

पर अब भी आतंकवादी हमला हो रहा है ! पड़ोसी देश आये दिन सीज फ़ायर तोड़ रहे हैं ! तीर्थयात्री सारे आम गोलियों से भून दिये जा रहे हैं ! इस देश का किसान मर रहा है ! अनाज गोदामों में सड़ रहा है ! मजदूरों और महिलाओं का शोषण हो रहा है और हमारे “राष्ट्रवादी शासक” “स्वच्छता अभियान” योजना के तहत शौचालय बनवाने में व्यस्त हैं !

राष्ट्रवादी राजनीतिक दल का राष्ट्रीय मुखिया देश विदेश घूम-घूम भारत में व्यवसाय करने के लिए विदेशी कंपनियों को आमंत्रित करने में व्यस्त है ! लोगों को बड़ी अपेक्षा थी कि भारत में फिर से अमन चैन कायम होगा लेकिन भारतीयों को हाथ में स्वछता के नाम पर “झाड़ू” थमा दी गई और बड़े-बड़े लोग प्रतीक रूप में देश में झाड़ू लगाने लगे ! जो शायद अपने घर में पानी का गिलास भी भर कर नहीं पीते होंगे !

क्या होगा इस तरह की ओछी राजनीति से ? यह राजनीति राष्ट्र को कहीं नहीं ले जाएगी ! इस शगूफेवाजी से देश की जनता को कुछ समय के लिए गुमराह तो किया जा सकता है लेकिन यह सब देश की किसी भी समस्या का समाधान नहीं है ! यदि समाधान करना है तो तथाकथित सत्ता में बैठे हुए राजनेताओं को राष्ट्रवाद का मुखौटा उतार कर ईमानदारी के साथ राष्ट्र के प्रति समर्पित होना होगा ! तभी “अच्छे दिन” आयेंगे ! विदेशी नीतियों के भरोसे “जीएसटी” लागू करके या “नोटबन्दी” करके भारत का भला नहीं होने वाला !

अपने बारे में कुण्डली परामर्श हेतु संपर्क करें !

योगेश कुमार मिश्र 

ज्योतिषरत्न,इतिहासकार,संवैधानिक शोधकर्ता

एंव अधिवक्ता ( हाईकोर्ट)

 -: सम्पर्क :-
-090 444 14408
-094 530 92553

Check Also

प्रकृति सभी समस्याओं का समाधान है : Yogesh Mishra

यदि प्रकृति को परिभाषित करना हो तो एक लाइन में कहा जा सकता है कि …