राजीव दीक्षित एक नितांत ईमानदार और राष्ट्रवादी व्यक्ति थे ! उन्होंने अपने जीवन में कभी भी राष्ट्र के प्रति अपने सिद्धांतों को लेकर कोई समझौता नहीं किया ! कोई भी व्यक्ति या व्यक्तित्व कितना ही बड़ा क्यों न हो यदि वह राष्ट्रघाती है तो उन्होंने निर्भय होकर उसकी कमीयों को समाज के सामने रखा था ! उनकी मेधा शक्ति प्रबल थी और उन्होंने भारत के संदर्भ में एक उज्जवल और संस्कारवान राष्ट्र की कल्पना की थी !
वह एक नितांत ज्ञानी थे किंतु असमय उनकी मृत्यु हो जाने के कारण इस दिशा में वह कोई सकारात्मक कार्य नहीं कर पाये ! आज पूरे देश में 2 करोड़ से अधिक फॉलोवर राजीव दीक्षित की विचारधारा का अनुपालन कर रहे हैं !
किंतु फिर भी कोई सकारात्मक परिणाम नहीं दिखाई दे रहा है ! ऐसी स्थिति में मैंने राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री प्रताप चंद्र जी से विस्तार से बात चीत की और मुझे लगा प्रताप चंद्र जी भी राजीव दीक्षित के विचारों के अनुरूप भारत का निर्माण करना चाहते हैं ! प्रताप चंद्र जी राजीव दीक्षित के समान ही कठोर राष्ट्रवादी व्यक्ति हैं ! वह भी अपने सिद्धांतों में किसी से समझौता नहीं करते !
अत: मैंने यह निर्णय लिया है कि राजीव दीक्षित के महत्वाकांक्षा को पूर्ण करने के लिए मैं श्री प्रताप चंद्र जी के साथ मिलकर एक राजनैतिक यात्रा आरंभ करूँ ! जिससे भारत को एक सशक्त और संस्कारवान राष्ट्र के रूप में विश्व के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके !
यह यात्रा निश्चित तौर से लंबी और कठोर है किंतु मेरा प्रयास रहेगा कि मैं राजीव जैसे अनेक व्यक्तियों को खड़ा कर सकूं ! जिससे मैं रहूं या न रहूं राष्ट्र निर्माण का क्रम चलता रहे ! इसी दिशा में मेरा प्रयास जारी है और मैं यह अपेक्षा करता हूं कि राजीव दीक्षित जी की विचारधारा से प्रभावित लोग ईमानदारी के साथ श्री प्रताप चंद्र जी के साथ मिलकर राजीव दीक्षित जी के सपनों के अनुरूप राष्ट्र निर्माण में उनका साथ दें ! जिससे भारत के एक उज्जवल भविष्य का निर्माण हो सके !
और भारत में लोकतंत्र अपने मौलिक रूप में जिंदा रह सके क्योंकि आज चुनाव चिन्ह की ओट में लगभग सभी राजनीतिक दल भारतीय लोकतंत्र का गला घोंटने में लगे हुए हैं ! आज भारत का लोकतंत्र अपने आप में असुरक्षित और असहाय महसूस कर रहा है ! ऐसी स्थिति में यह राष्ट्र हमारा है ! हमें ही आगे बढ़कर इस राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए एकजुट होना होगा ! इस हेतु यह एक बड़ा आवाहन है ! आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी इस अभियान से जुड़ कर राष्ट्र निर्माण के अभियान में सहयोग कीजिये !