अपने भवन का तापमान 12 डिग्री तक कम कर सकते हैं बिना बिजली आदि के खर्च के !!
सनातन ज्ञान पीठ के पुराने सहयोगी श्री मयंक जी ने शास्त्रों के अध्ययन के उपरांत एक ऐसे रसायन की खोज की है ! जिस को मकान की छत पर लगा देने मात्र से भवन का तापमान 12 डिग्री तक कम हो जाता है !
मैंने व्यक्तिगत रूप से उस रसायन को अपने आश्रम के छत के ऊपर लगवा कर देखा है ! तो पाया कि आश्रम के ऊपरी हिस्से का तापमान जो सामान्यतया 42 डिग्री रहता था वह घट कर 30 डिग्री हो गया है !
अब हमारे यहां ए.सी. के बिजली के बिल का खर्च भी लगभग आधा हो गया है ! सामान्यतया दोपहर 2:00 बजे के बाद ऊपर के हिस्से में कार्य करना अत्यंत कठिन था किंतु अब इस रसायन के लग जाने के बाद बहुत सामान्य स्थिति में कार्य किया जा सकता है और छत पर इस गर्मी में बिना चप्पल आदि के सहज ही चला जा सकता है ! यदि सनातन ज्ञान पीठ के सदस्य इस तकनीक का लाभ उठाना चाहते हैं तो सीधे श्री मयंक जी से सम्पर्क कर सकते हैं!