अज्ञात भय आप के विकास में बाधक है : Yogesh Mishra

प्रायः देखा जाता है कि कुछ व्यक्तियों में जन्मजात अज्ञात भय की शिकायत मिलती है ! जिसका कोई कारण नहीं होता है लेकिन व्यक्ति फिर भी लोगों से, समाज से, रिश्तेदारों से, मित्रों से, अपने टीचर या माता-पिता से अनावश्यक रूप से डरा हुआ रहता है !

कुछ माता पिता इस अज्ञात भय को बचपन में संकोच समझते हैं और प्राय: टिप्पणी करते हैं कि बच्चा संकोची स्वभाव का है ! लेकिन यह अज्ञात भय एक मनोरोग है ! जिसे मनोचिकित्सकों ने “फोबिया” नाम दिया है ! यह कई प्रकार का होता है ! लेकिन सभी का मूल कारण एक ही होता है !

ऐसे अज्ञात भय की समस्याओं से व्यक्ति सहजता पूर्वक जीवन निर्वाह नहीं कर पाता है ! वह स्वप्न में भी प्राय::डरावने सपने देखता है ! कोई उसे पकड़ कर ले जा रहा है, उसके साथ कोई दुर्घटना हो गई है या फिर वह किसी अज्ञात जगह पर खो गया है ! उसे भारी आर्थिक नुकसान हो गया है या कई लोग मिलकर उसे अपमानित कर रहे हैं ! लोग उसी को घूर रहे हैं या कोई भी व्यक्ति उसे गंभीरता से नहीं सुनाता है ! आदि आदि !

इस तरह का मनोभाव उसके चित्त के गहराइयों में निरंतर बना रहता है ! जिससे व्यक्तिगत संबंधों में, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, समाज आदि के कामों में बाधा आने लगती है ! व्यक्ति का विकास एकदम रुक जाता है, प्राय: यह लोग इस मनोरोग के कारण अपने नित्य प्रति के कार्यों को करने से भी कतराने लगते हैं !

और जब समाज के लोगों को उस व्यक्ति के इस रोग का पता चल जाता है, तो वह लोग उसे चढ़ाने लगते हैं जिससे वातावरण और भी भयावह बन जाता है ! जिसके प्रभाव में व्यक्ति प्राय: हिंसक चिड़चिड़े हो जाते हैं या तो घर छोड़ कर भाग जाते हैं या फिर आत्महत्या तक कर लेते हैं !

कुंडली में भी यदि किसी व्यक्ति के लग्न, पंचम, नवम भाव पर कोई क्रूर ग्रह या पाप ग्रह बैठा होता है या फिर वह अपनी दृष्टि डाल रहा है, तो व्यक्ति अज्ञात भय से जन्मजात प्रभावित रहता है !

इसके समाधान के लिए सनातन ज्ञान पीठ के विशेषज्ञों ने कुछ ऐसे शास्त्र सम्मत मानसिक व्यायामों की खोज की है ! जिसको यदि 40 दिन तक निरंतर किया जाये तो व्यक्ति बिना किसी दवा के इस अज्ञात भय की समस्या से निदान पा सकता है !

अपने बारे में कुण्डली परामर्श हेतु संपर्क करें !

योगेश कुमार मिश्र 

ज्योतिषरत्न,इतिहासकार,संवैधानिक शोधकर्ता

एंव अधिवक्ता ( हाईकोर्ट)

 -: सम्पर्क :-
-090 444 14408
-094 530 92553

Check Also

भारतीय शास्त्रीय संगीत से चिकित्सा : Yogesh Mishra

भारतीय शास्त्रीय संगीत पूर्णतया वैज्ञानिक है ! हमारे ऋषियों, मुनियों, मनीषियों, चिंतकों ने मानव चित्त, …

2 comments

  1. PMID 26489647 Free PMC article is generic cialis available Two studies Hubay and NSABP B 09 demonstrated an improved disease free survival following radical or modified radical mastectomy in postmenopausal women or women 50 years of age or older with surgically curable breast cancer with positive axillary nodes when tamoxifen citrate was added to adjuvant cytotoxic chemotherapy

  2. 4 6 weeks old white leghorn chickens were divided into groups n 4 that were housed separately, and which were provided clean water daily and control untreated diet consisting of a cracked corn mix Chick Start and Grow, Northern Colorado Feeders Supply mixed with any additives that were also added to IVM treated diet for 3 or 7 consecutive days non prescription cialis online pharmacy D Anchorage independent growth, tamoxifen and fulvestrant sensitivity of tamoxifen resistant MCF 7 cells transfected with YFP Rho GDIО±