भूत-प्रेत के अपसारण की प्रथा से संबंधित धारणा और/अथवा रिवाज़ मुख्य रूप से दक्षिण के प्राचीन शैव परम्परा को मानने वालों से जुड़े हुये हैं ! चार वेदों (हिन्दुओं के पवित्र ग्रंथ) में, बताया जाता है कि अथर्ववेद में जादू-टोनों और औषधि से संबंधित रहस्य हैं ! इस ग्रंथ में वर्णित अनेक अनुष्ठान भूतों और दुष्ट आत्माओं को भगाने से संबंधित हैं ! यह धारणाएं, खास तौर पर पश्चिम बंगाल, उड़ीसा तथा केरल जैसे दक्षिणी राज्यों में मजबूत और प्रचलित हैं !
भूत-प्रेत के अपसारण का मुख्य साधन मंत्र और यज्ञ होते हैं जिनका प्रयोग वैदिक तथा तांत्रिक दोनों परंपराओं में किया जाता है ! हिन्दि धर्म् का झाड़-फूँक इन्ड़दु धर्म मे -फूँक के विश्वास तथा प्रार्थना हिन्दु धर्म मे प्रमुख्ता से जुदा हुआ हे ! झाड़-फूँक के क्शेत्र हिन्दु धर्म के अन्य धर्म ग्रन्थ मे दिया गया है !
झाड़-फूँक के बारे मे चार वेदो मे कुछ इस तरह कहा गया हे ! अथर्ववेद मे जादू और कीमिया से सम्बन्धित कुछ रहस्य बतलाये गये ! हिन्दू धर्म मे मन्त्र, यज्ञ, फून्क के बुनियादि समाधान हैं ! पद्मा पुराण के अनुसार जब भागवत गीता के तीसरा, सातवा और नौवमा पाठ को अध्याय पढ़ने से भूत बाधा में शांति मिलती है ! पूजा पाठ करना, पवित्र जल का छिड़काव, शास्त्रों और देवताओं की पवित्र तस्वीर रखना, पूजा के दौरान जलती धूप, यह सब झाड़-फूँक के लिये अच्छी प्रथा है !
घर में वस्तुओं का गायब होना और पुनः मिलना !
घर में अपरिचित वस्तुओं का मिलना !
बार बार मृत व्यक्ति के दर्शन !
घर के चारों ओर अनाकलनीय चिह उभरना, जैसे दीवार पर खरोंच के निशान, अलमारियों अथवा दीवारों पर भयानक चेहरे के निशान इत्यादि !
बिना किसी कारण के विचित्र ध्वनि सुनाइर् देना अथवा द्वार के खुलने बंद होने की, पीटने की, हंसने की, चलने, बोलने इत्यादि की आवाज सुनाई देना !
तापमान में अनायास ही परिवर्त्तन हो जाना ! 70% प्रतिशत बार तापमान उष्ण तथा 30% बार ठंडा हो जाना !
बिना किसी कारण के बत्तियों अथवा विद्युत उपकरण का बार-बार जलना-बंद होना अथवा काम न करना !
भ्रमणध्वनि (मोबाईल) का काम न करना !
सात्त्विक पौधों जैसे तुलसी का मुरझा जाना !
कुत्ते अथवा बिल्ली का रोना अथवा अकारण भौंकना !
अकारण पालतू जानवर जैसे बिल्ली का मर जाना !
अचानक ही अस्पष्ट कारण के धार्मिक चिह्नों जैसे क्रॉस अथवा ॐ का घर में उभरना !
घर में अकारण अशांति तथा शत्रुता उत्पन्न होना !
घर में अकारण पुनः-पुनः रोग अथवा अन्य समस्याएं जैसे आर्थिक समस्या होना !
अकारण घर में लगातार मृत्यु होना !
किसी की उपस्थिति अनुभव होना !
कपडों, वस्तुओं अथवा फर्श पर अकारण रक्त के धब्बे दिखना !
कोर्इ निगरानी कर रहा है, ऐसा अनुभव होना !
वास्तव में अनिष्ट शक्ति दिखना !
विशेष : सनातन ज्ञान पीठ भूत व तंत्र बाधा निवारण हेतु शास्त्र सम्मत तरीके से विशेष धूप सामग्री तैयार करती है ! जिसके सकारात्मक परिणाम देखे गये हैं !