आज धर्म एक मानसिक ज़हर बन गया है ! Yogesh Mishra

विश्व के सभी धर्मों में ‘हिंदूधर्म’ सबसे पुराना है ! इसके बाद इस्लाम और ईसाई धर्म का जन्म हुआ ! चीन में कंफ्यूशियस धर्म का जन्म हुआ !

भारत में जितने धर्म हैं उतने विश्व में कहीं नहीं ! जिन लोगों ने हिंदू धर्म की जटिलताओं को स्वीकार नहीं किया, उन्होंने अपना धर्म अलग से ही बना लिया ! फिर लोगों में अपने-अपने धर्म के प्रति रूचि पैदा करने की कोशिश की ! इन धर्मों में जैन धर्म एंव बौद्ध धर्म प्रमुख हैं !

बौद्ध और जैन धर्म का विकास हिंदू धर्म के अंतर्गत हुआ है ! ये हिंदू ही हैं, भले ही इनको मानने वालों की संख्या बहुत अधिक हो और इनका अलग धर्म दिखता है !

पारसी धर्म ईरान में कन्फ्यूशियस धर्म चीन में ही प्रचलित है ! यहूदी इजराइल में हैं, जबकि इस्लाम धर्म भारत, पाकिस्तान बांज्लादेश, अफगानिस्तान, ईरान तथा अरब देशों के अतिरिक्त संसार के लगभग सभी देशों में प्रचलित हैं ! पूर्व सभी देशों में ईसाइयों की संख्या बहुत अधिक है !

ईसाई धर्म विश्व का सबसे बड़ा धर्म है ! ईसाइयों की संख्या विश्व के सभी भागों में है !

संख्या के आधार पर हम किसी धर्म को बड़ा अथवा छोटा नहीं ठहरा सकते ! जो लोग सच्चे मन से अपने-अपने धर्मों का पालन करते हैं, वह किसी धर्म का विरोध नहीं करते ! क्योंकि वह जानते हैं कि सभी धर्मों का उद्देश्य और सार एक ही है !

पहले धर्म राजनीतिज्ञों को चलता था पर आज राजनीतिज्ञ धर्मगुरुओं को चला रहे हैं ! आज राजनीतिज्ञ अपने-अपने धर्म की आड् लेकर एक-दूसरे के खून के प्यासे हैं, वह वास्तव में धर्म के मर्म को न तो जानते हैं और न ही जानने की कोशिश करते हैं ! वह तो धर्म के नाम पर मार-काट, लूट-खसोट और सत्ता को हथियाना जानते हैं ! ऐसे लोग वास्तव में धर्म के विरुद्ध कार्य करते हैं !

धर्म को पुनः प्रभावी करने के लिये धर्म गुरुओं को सीधे समाज से जुड़ना होगा ! ऐसे धूर्त राजनीतिज्ञों के प्रति समाज में जागरूकता लानी होगी ! जब तक पुनः धर्म राजनीति को नहीं चलायेगा तब तक कभी अमन चैन नहीं हो सकता है !!

अपने बारे में कुण्डली परामर्श हेतु संपर्क करें !

योगेश कुमार मिश्र 

ज्योतिषरत्न,इतिहासकार,संवैधानिक शोधकर्ता

एंव अधिवक्ता ( हाईकोर्ट)

 -: सम्पर्क :-
-090 444 14408
-094 530 92553

Check Also

प्रकृति सभी समस्याओं का समाधान है : Yogesh Mishra

यदि प्रकृति को परिभाषित करना हो तो एक लाइन में कहा जा सकता है कि …