वास्तव में किसान बहुत समस्या में है ! जानिए कैसे !

हमारे देश में बहुत सारी समस्याएं हैं इन समस्याओं से किसान भी जूझ रहे हैं यह समस्याएं कुछ ऐसी हैं जिस वजह से किसानों को आत्महत्या का कदम भी उठाना पड़ता है हम सभी को चाहिए कि हम किसानों की समस्याओं के बारे में जाने और इसके प्रति सभी को जागरुक करके किसानों को इस प्रॉब्लम से निकाले क्योंकि किसान है तो हम हैं चलिए जानते हैं किसानों की समस्याओं के बारे में !

कर्ज की समस्या-बहुत से किसान अपने फसल के उत्पादन के लिए जरूरत पड़ने पर साहूकारों से कर्ज लेते हैं और इस कारण उन्हें बहुत से पैसे चुकाने होते हैं जिस वजह से किसानों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है और किसानों को जरूरत पड़ने पर लोन देना चाहिए साथ में इसकी पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक किसानों को देनी चाहिए जिससे किसान अपना पूरा जीवन कर्ज मुक्त जी सके !

लागत बढ़ना-किसान अपने खेतों में फसल बोता है सिचाई करता है इसमें बहुत सी लागत उसे लगानी होती है लागत ज्यादा लगने के कारण किसानों की समस्या बढ़ती है पहले की अपेक्षा आज के जमाने में किसान फसलों के जरिए बहुत ही कम मुनाफा कमा पाते हैं कभी-कभी तो ऐसा होता है कि उनको उनके द्वारा लगाई गई लागत में से केवल लागत ही निकल पाती है और कभी कभी तो किसान नुकसान में भी चले जाते हैं जिस वजह से किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है !

बच्चों की पढ़ाई और शादी न कर पाना- दरअसल महंगाई के जमाने में किसानों की खेती में लागत बहुत लगती है कभी-कभी तो उन्हें सही से मुनाफा नहीं होता है जिस वजह से वह अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसा खर्च नहीं कर पाते साथ में कभी-कभी वह अपने बच्चों की शादी करने में भी परेशानी का सामना करते हैं और इस तरह की परिवार की समस्याओं की वजह से कभी-कभी किसान गंभीर कदम भी उठा लेते हैं इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार को चाहिए की गांव गांव तक किसानो तक लघु उद्योग पहुंचाएं जिससे समय मिलने पर वह इसके द्वारा कुछ आमदनी कमा सकें !

फसलों की कीमतें कम होना- काफी समय से यह देखा जाता है कि फसलों की कीमतें कम होती जाती हैं जिस वजह से किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है फसलो की कीमतें कम होने के कारण किसानों की आमदनी कम होती है और इसी के साथ बहुत सारी समस्याएं जन्म लेती हैं सरकार को उनकी समस्या को खत्म करने के लिए इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि आने वाले समय में इस तरह की समस्याएं ना आएं कभी कभी किसान फसलों के दाम बढ़ने का इंतजार करते हैं और अपने फसलों को घरों में रखते हैं जिस वजह से फसल खराब हो जाती है और किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है !

प्राकृतिक आपदाओं की समस्या- हमारे देश में ज्यादातर किसान सिर्फ खेती पर निर्भर रहते हैं लेकिन कभी-कभी इन प्राकृतिक आपदाओं के कारण उन्हें बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है उनकी फसलें नष्ट हो जाती हैं और वह नुकसान में चले जाते हैं सरकार ने इन प्राकृतिक आपदाओं की समस्याओं से बचने के लिए फसल बीमा योजना बनाई है सरकार को चाहिए कि इस बीमा योजना के बारे में किसान भाई बहनों को इसके बारे में जानकारी दें जिससे किसान अपनी फसलों का बीमा कराकर इन प्राकृतिक आपदाओं से हो रही समस्याओं से कुछ हद तक बच सके !

इस तरह से आज के आधुनिक युग में किसान बहुत सारी समस्याओं से जूझ रहे हैं किसानों को चाहिए कि इस तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए आवाज़ उठाएं और अपने बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान करें जिससे वह भविष्य में खेती अच्छी तरह से कर सकें साथ में इसके अलावा भी वह अपने भविष्य में कुछ अच्छा कर सकें !

किसानो की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार को भी किसानों को फसल पैदा करने की उन्नत तकनीक के बारे में जानकारी देनी चाहिये जिससे किसान अपनी फसलों का उत्पादन सही तरह से कर सकें !

अपने बारे में कुण्डली परामर्श हेतु संपर्क करें !

योगेश कुमार मिश्र 

ज्योतिषरत्न,इतिहासकार,संवैधानिक शोधकर्ता

एंव अधिवक्ता ( हाईकोर्ट)

 -: सम्पर्क :-
-090 444 14408
-094 530 92553

Check Also

प्रकृति सभी समस्याओं का समाधान है : Yogesh Mishra

यदि प्रकृति को परिभाषित करना हो तो एक लाइन में कहा जा सकता है कि …