शनि की ढ़ैया या साढ़ेसाती से घबड़ाइये मत : Yogesh Mishra

इस संसार जिसका भी जन्म होता है उसे शनि की साढ़ेसाती या ढ़ैया के प्रभाव से गुजरना ही पड़ता है ! शनि के प्रभाव से भगवान भी नहीं बच सके ! अब प्रश्न उत्पन्न होता है कि क्या जातक को शनि केवल कष्ट देता है ! ऐसा नहीं है ! शनि कभी –कभी अपने साढ़ेसाती, ढ़ैया या महादशा में राजयोग दाता भी होता है ! इसका निर्णय आपकी जन्मकुंडली में शनि की स्थिति ( उच्च, नीच, त्रिक भाव आदि या किस नक्षत्रो में है ) पर निर्भर करता है ! जिसका परीक्षण केवल कुशल ज्योतिषाचार्य ही कर सकते हैं !

जिन लोगों की कुण्डली नहीं बनी होती उनके लिए यह बड़ा प्रश्न होता है कि शनि बुरा है या अच्छा यह कैसे पता किया जाये ! इसके लिये कुछ लक्षण बतलाये जा रहे हैं ! यदि शनि की प्रतिकूल अवस्था में है तो वह हमारी निदचर्या को प्रभावित करता है जैसे :-

(1) यदि शरीर में हमेशा थकान व आलस भरा लगने लगे !
(2) नहाने-धोने से अरूचि होने लगे या नहाने का वक्त ही न मिले !
(3) नए कपड़े खरीदने या पहनने का मौका न मिले !
(4) नए कपड़े व जूते जल्दी-जल्दी फटने लगे !
(5) घर में तेल, राई, दाले फैलने लगे या नुकसान होने लगे !
(6) अलमारी हमेशा अव्यवस्थित होने लगे !
(7) भोजन से बिना कारण अरूचि होने लगें
(8) सिर व पिंडलियों में, कमर में दर्द बना रहे !
(9) परिवार में पिता से अनबन होने लगे !
(10) पढ़ने-लिखने से, लोगों से मिलने से उकताहट होने लगे, चिड़चिड़ाहट होने लगे !

इसी तरह और भी बहुत से लक्षण हैं !

कुण्डली के अनुसार शनि लाभ देगा या हानि इसके लिये गणना के कई सिध्दांत हैं ! उदहारण के लिये एक सरल सिध्दांत बतला रहा हूँ !

शनि के वाहनों के माध्यम से भी उसके शुभ-अशुभ प्रभावों का आकलन किया जा सकता है ! शनि का कौन सा वाहन जातक को शुभ या अशुभ फल देगा यह जानने के लिये उसके जन्म नक्षत्र से गोचरस्थ शनि के नक्षत्र तक गिनें ! यदि यह संख्या 9 से अधिक हो तो उसमें 9 से भाग दें ! जो शेष बचे, उस संख्या के अनुसार निम्नलिखित फल मिलेगा !

1.गधा – दुःख, वाद-विवाद !
2. घोड़ा – सुख-संपत्ति, प्रवास, यात्रा !
3. हाथी – सुख-संपत्ति रूचि के अनुसार भोजन
4. बकरा – अनिष्ट, अपयश, रोगभय, मानहानि !
5. सियार- भय, डर, कष्ट, पीड़ा !
6. शेर – विजय, लाभ, यश, प्रसिद्धि !
7. कौआ – मानसिक कष्ट व पीड़ा !
8. हंस – विजय, यश, लाभ, मान-सम्मान !
9. मयूर – सुख, लाभ, समृद्धि !

इसी तरह 40 से अधिक सिध्दांत हैं ! शनि का जीवन मैं प्रभाव जानने के लिये ! अन्य पर चर्चा बाद में होगी !

अपने बारे में कुण्डली परामर्श हेतु संपर्क करें !

योगेश कुमार मिश्र 

ज्योतिषरत्न,इतिहासकार,संवैधानिक शोधकर्ता

एंव अधिवक्ता ( हाईकोर्ट)

 -: सम्पर्क :-
-090 444 14408
-094 530 92553

Check Also

प्रकृति सभी समस्याओं का समाधान है : Yogesh Mishra

यदि प्रकृति को परिभाषित करना हो तो एक लाइन में कहा जा सकता है कि …