उत्तर प्रदेश शासन से गाय यह जानना चाहती है कि उसके ख़ुराकी की दर अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग क्यों है ?
जैसे यदि गाय उत्तर प्रदेश कि पंजीकृत गौशाला में रखी जाती है तो उसके भरण पोषण हेतु मात्र 21रुपये प्रदान किए जाते हैं किंतु यदि वही गाय ग्राम समाज की गौशाला में रखी जाती है तो उस गाय के भरण पोषण हेतु 30 रुपये प्रदान किए जाते हैं ! वही गाय जब नगर निगम के काजी हाउस में रखी जाती है तो उस गाय के भरण पोषण हेतु 40 रुपये प्रदान किए जाते हैं और वही गाय है जब प्राकृतिक आपदा शिविर में रखी जाती है तो उसके लिए 70 रुपये प्रदान किए जाते हैं वही का है जब किसी अपराध के तहत छुड़ाकर वही गाय किसी व्यक्ति या गौशाला को प्रदान कर दी जाती है तो उसी गाय के लिए 110 रुपये प्रदान किए जाते हैं !
गाय यह जानना चाहती है कि अलग-अलग स्थानों पर उसके भरण-पोषण के लिए अलग-अलग रकम का निर्धारण क्यों किया गया है ? जबकि हर जगह गाय एक समान भोजन करती है और उसके भरण-पोषण का खर्च लगभग एक समान ही होता है !
जबकि 2013 में गोवंश के भरण पोषण हेतु 110 रुपये का निर्धारण किया जा चुका है ! अब 2019 आ गया तो उस समय गाय के भरण-पोषण की सामग्री की हर कीमत लगभग 3 गुनी हो गई है तो अब गाय के भरण पोषण हेतु 110 रुपये से घटाकर 21 रुपये क्यों कर दिया गया है ??