क्या हमें राष्ट्रप्रेमी होने के लिए किसी सर्टिफिकेट की आवश्यकता है ?
क्या किसी भारतीय को राष्ट्रप्रेमी होने के लिए किसी राजनीतिक दल या तथाकथित सामाजिक संगठन से किसी प्रकार के प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता है ? यदि कोई ऐसा सोचता है तो उसे यह मान लेना चाहिए कि वह मानसिक रूप से रोगी है ! क्योंकि हिंदुस्तान के अंदर जो भी कोई मन से हिंदुस्तानी है वह राष्ट्रप्रेमी होगा ही !
राष्ट्रप्रेमी होना किसी ही व्यक्ति या संगठन का एकाधिकार नहीं है, और यदि कोई यह मानने लगे कि किसी विशेष राजनीतिक दल से निकला हुआ व्यक्ति ही राष्ट्रप्रेमी हो सकता है या किसी विशेष सामाजिक संगठन का व्यक्ति ही राष्ट्रप्रेमी हो सकता है या किसी विशेष शिक्षण संस्थान से निकला हुआ व्यक्ति ही राष्ट्रप्रेमी हो सकता है तो उसकी सोच गलत है !
ऐसी स्थिति में भारत के सभी राष्ट्रप्रेमीयों को एक मंच पर आना चाहिए और राष्ट्रप्रेम का सर्टिफिकेट बांटने वाले राजनीतिक दल सामाजिक संगठन या शिक्षण संस्थाओं का विरोध करना चाहिए !