2019 की विपक्ष विहीन लोकसभा देश का सर्वनाश तो नहीं कर देगी ! Yogesh Mishra

लोकतंत्र की समझ न रखने वाले कुछ लोग आज भा.जा.पा. की अप्रत्याशित जीत से अत्यंत प्रसन्न दिखाई दे रहे हैं ! किन्तु लोकतंत्र को यदि जीवित ही रखना है तो लोकसभा में विरोधी दल का मजबूत होना अति आवश्यक है ! क्योंकि यदि लोकसभा में विरोधी पक्ष मजबूत अवस्था में नहीं होगा तो उस स्थिति में सत्ता में बैठे हुए लोग मदांध होकर निरंकुश हो जाते हैं और उसके गलत निर्णयों का परिणाम राष्ट्र को भुगतना पड़ता है !

रही भा.ज.पा. के हिंदूवादी विचारधारा की बात तो पिछले 5 साल के कार्यकाल में भा.जा.पा. की तथा कथित हिंदूवादी विचारधारा का ही परिणाम है कि भारत में गोवंश के कटने की मात्रा दुगनी हो गई है ! भगवान श्री राम अभी भी त्रिपाल में ही बैठे हुए हैं भले ही भा.जा.पा की करोड़ों रुपए की गगनचुंबी कार्यालय कई एकड़ों में बन गये हैं ! कश्मीर की समस्या धारा 370, 35A का निस्तारण अभी तक नहीं हो पाया है ! रोज ही नये ऊम्र के सैकड़ों नौजवान मर रहे हैं ! रोहिंग्ये और बांग्लादेशी घुसबैथिये मुसलान आज देश के बोटर बन गये हैं !

रही भा.जा.पा. के आर्थिक द्रष्टिकोण की बात तो नोटबंदी के परिणाम स्वरूप आयी आर्थिक मंदी ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर दिया ! बेरोजगारी कई गुना बढ़ गई है और जिन लोगों ने भवन व संपत्ति आदि ने अपनी धनराशि लगा रखी है वह निरंतर कम होती जा रही है ! बिना तैयारी के लगाई गई जी.एस.टी. के कारण व्यापार व्यवसाय की स्थिति निरंतर घाटे की तरफ है ! शेयर बाजार में लगा हुआ पैसा भी लोगों का पिछले 3 वर्षों में नहीं बढ़ पा रहा है ! यह सभी लक्षण आर्थिक मंदी के हैं !

यदि नोट बंदी और जी.एस.टी. इतनी ही अच्छी थी तो पूरे चुनाव में उसका हवाला देकर एक भी बार वोट क्यों नहीं माँगा !

नकली हिंदुत्व से प्रेरित होकर जो लोग बार-बार विपक्ष विहीन सरकार को बहुमत दे रहे हैं ! उन्हें यह जान लेना चाहिये कि यदि लोकसभा विपक्ष विहीन होगी तो देश का सर्वनाश सुनिश्चित है ! राष्ट्र का विकास आर्थिक आधार पर आंका जाता है ! आज स्थिति यह है कि भारत का कर्ज पिछले 5 सालों में 3 गुना हो गया है ! टनों सोना जनता की निगाह से छिपा कर विदेशों में गिरवीं रख दिया गया है ! आम जनमानस के प्रयोग का प्रत्येक सामान महंगा हो गया है ! पेट्रोलियम, गैस सिलेंडर व बिजली आदि की कीमत दुगनी से अधिक हो रही है !

यह तो लोकसभा का चुनाव था इसलिए महंगाई पिछले 6 महीने से कृत्रिम रूप से नियंत्रित की गई थी किंतु यह मान लीजिए कि आने वाले साल भर के अंदर पेट्रोल 100/= के ऊपर सिलेंडर 1000/= रुपए के ऊपर और बिजली 10/= प्रति यूनिट के ऊपर हो जायेगी ! बच्चों की शिक्षा व उच्च स्तरीय पढ़ाई पिछले 5 साल के अंदर लगभग 4 गुना अधिक महंगी हो गई है !

देश में ईमानदार जन सामान्य के आय के स्रोत निरंतर घट रहे हैं और व्यय 10 से 15 गुना बढ़ गया है ! ऐसी स्थिति में जो संपन्न वर्ग का व्यक्ति और अधिक संपन्न होता जा रहा है किन्तु जो मध्यम और निम्न स्तर का व्यक्ति है उसकी पूंजी में निरंतर कमी होती जा रही है ! और भारतीय पूंजी पर विदेशियों और पूंजीपतियों का नियंत्रण होता जा रहा है !

यह सब विपक्ष विहीन सरकार का परिणाम है यदि भारत का आम जनमानस इस विषय पर गंभीरता से चिंतन नहीं करेगा या लोकतंत्र के मौलिक सिद्धांतों के अनुसार राष्ट्र को चलाने के लिये प्रेरित नहीं होगा ! तो वह दिन दूर नहीं जब भारत की आर्थिक स्थिति वेनजुला से भी बदतर हो जायेगी !

और मध्यम वर्ग के व्यक्ति के पास सिवा भुखमरी से मरने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होगा ! मेरा कार्य अध्ययन, शोध और सूचना देना है ! मानना न मानना यह राष्ट्र के व्यक्तियों का व्यक्तिगत निर्णय है ! लेकिन लोकतंत्र के नाम पर जो इस समय हो रहा है ! वह भारत का सर्वनाश कर के ही छोड़ेगा !!

अपने बारे में कुण्डली परामर्श हेतु संपर्क करें !

योगेश कुमार मिश्र 

ज्योतिषरत्न,इतिहासकार,संवैधानिक शोधकर्ता

एंव अधिवक्ता ( हाईकोर्ट)

 -: सम्पर्क :-
-090 444 14408
-094 530 92553

Check Also

प्रकृति सभी समस्याओं का समाधान है : Yogesh Mishra

यदि प्रकृति को परिभाषित करना हो तो एक लाइन में कहा जा सकता है कि …