न्याय के देवता का स्वराशि में प्रवेश कैसा होगा 2020 : Yogesh Mishra

न्याय के देवता और दंडनायक नाम से लोकप्रिय शनि देव मौनी अमावस्या के दिन शुक्रवार 24 जनवरी 2020 को अपनी राशि मकर में प्रवेश कर चुके हैं ! अपनी ही राशि मकर में आने के कारण वह अत्यधिक प्रभावशाली और शक्तिशाली होकर अपने परिणाम देंगे किन्तु साल की शुरुआत में ही यानी 1 जनवरी से शनि देव पिता सूर्य के प्रभाव में अस्त हैं जो 1 फरवरी तक अस्त रहेंगे ! इसके बाद कर्मानुसार शनि का शुभअशुभ फल मिलना शुरू होगा !

शनि देव इस वर्ष 13 मई से 27 सितंबर 2020 तक वक्री रहेंगे ! इन 142 दिनों तक कई राशियों पर शनि का अशुभ प्रभाव भी रहेगा !

उनके इस परिवर्तन से जहां सत्कर्म करने वाले लोगों को गरीबी और बीमारी से मुक्ति मिलेगी ! वहीं देश में चल रही आर्थिक मंदी भी दूर होगी ! उद्योग धंधों में आ रही रुकावटें दूर हो जायेगी ! शनि देव के इस परिवर्तन से करीब करीब सभी राशियों को लाभ होगा !

ऐसे भी शनि देव किसी के स्वत: खराब नहीं होते ! बुरे कर्म कर व्यक्ति स्वत: शनि के प्रभाव को खराब कर लेता है ! शनि एक ऐसे न्यायधीश है जिनके सामने सबूत और गवाह नहीं पेश किये जाने की आवश्यकता नहीं है ! वह स्वत सब कुछ जानते हैं !

इस अवसर पर अपने द्वारा किये गये बुरे कर्मों को कबूल करने और हर शनिवार को दिन शाम को सरसो के तेल का दीपक जलाने तथा शनिवार को ही तिल, सरसों के तेल, काला कपड़ा, लोहा, उड़द की दाल आदि दान करने व गरीबों को खिचड़ी का भोजन करवाने से शनि के प्रकोप से राहत मिलती है ! साथ ही हर शनिवार को दशरथ कृत शनि स्त्रोत्र का पाठ करने से विशेष लाभ होता है !

शनि का विभिन्न राशियों पर प्रभाव

मेष : दशम भाव का स्वग्रही शनि रोजी रोजगार में तरक्की देगा, पैतृक सम्पत्ति में न्याय दिलाएगा, आप की गलत ढंग से गई सम्पत्ति वापस आयेगी ! रीढ़ की हड्डी संबंधी बीमारी दूर होगी ! पिता को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा !

वृषभ : नवमेश और दशमेश शनि के भाग्य भाव में आने से भाग्यवर्धक समय शुरू हो जाएगा ! रोजी रोजगार के लिए अच्छा समय है ! शारीरिक और मानसिक ऊर्जा बढ़ेगी ! नौकरी में तरक्की मिलेगी !

मिथुन: अष्टमेश और नवमेश शनि थोड़ी कठिनाइयां लेकर आएंगे ! स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें ! गाड़ी चलाते समय विशेष सावधानी बरते ! आवेश में कोई निर्णय न लें ! शोध छात्रों के लिए अच्छा समय रहेगा !

कर्क: सप्तम भाव में शनि देव के आने से जीवन साथी का विशेष सहयोग मिलेगा ! वैवाहिक जीवन चली आ रहीं परेशानियां दूर होंगी ! न्यायालय संबंध कार्यों में सफलता मिलेगी, बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा !

सिंह: चली आ रहीं बाधाएं दूर होंगी ! विरोधी आप के साथ आएंगे ! शत्रु पक्ष परास्त होगा ! ज्ञानार्जन का समय है ! रोग व्याधियों से मुक्ति मिलेगी ! धन कमाने और संचय करने के लिए अच्छा समय है !

कन्या: विद्यार्थियों और लेखकों के लिए अच्छा समय है ! तकनीकी कार्य करने वाले लोगों के लिए विशेष उत्तम समय है ! बीमारीयों से मुक्ति मिलेगी ! तनाव दूर होंगे ! निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी ! संतान के लिए अच्छा समय है !

तुला: चौथे भाव में स्वराशि शनि के आने से माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा ! भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी होगी ! भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी ! भवन निर्माण का कार्य करने वाले व्यापारियों के लिए अच्छा समय है !

वृश्चिक: ऊर्जा बढ़ने से पराक्रम बढ़ेगा, नए व्यापार की शुरूआत होगी ! आय के नए स्रोत बनेंगे ! नाक, कान, गले संबंधी परेशानी दूर होगी ! नौकरी में पदोन्नती होगी ! समाज में मान सम्मान बढ़ेगा !

धनु: चली आ रही समस्याएं दूर होंगी ! बैंक बैलेंस बढ़ेगा ! परिवार में वृद्धि होगी ! ढ़ाई वर्ष जो भी कुछ गया है सब वापस आ जाएगा ! तनाव धीरे-धीरे जाता रहेगा ! आय के नाए साधन मिलेंगे !

मकर: अब ऊर्जा की कमी नहीं रहेगी ! रोजगार में तरक्की ! रोगों से मुक्ति मिलेगी ! नई साझेदारी बनेगी ! शुभ कार्यों में धन खर्च होगा ! लग्न में स्वराशि के शनि साढ़ेसाती में भी अच्छा फल देंगे !

कुम्भ: स्वराशि के द्वादश भाव के शनि विदेश से लाभ कराएंगे ! शत्रु पक्ष पर अंकुश लगा कर रखेंगे ! प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी ! नई योजनाएं बनेंगी ! तरक्की होगी !

मीन: परिवर्तन के बाद एकादश भाव के शनि नए घर और वाहन के साथ व्यवसाय में लाभ देंगे ! शत्रु पक्ष पर प्रभाव बना रहेगा ! वाणी पर संयम रखे ! शुभ कार्यों में धन खर्च करें !

अपने बारे में कुण्डली परामर्श हेतु संपर्क करें !

योगेश कुमार मिश्र 

ज्योतिषरत्न,इतिहासकार,संवैधानिक शोधकर्ता

एंव अधिवक्ता ( हाईकोर्ट)

 -: सम्पर्क :-
-090 444 14408
-094 530 92553

Check Also

ग्रह हमारे साथ कैसे काम करते हैं : Yogesh Mishra

एक वैज्ञानिक विश्लेषण आम ज्योतिषियों की अवधारणा है कि व्यक्ति के जन्म के समय ग्रह, …