सत्य होगी पंडित योगेश मिश्र की 2012 मे की गई भविष्यवाणी ,पाकिस्तान के होने वाले है टुकड़े ।
मित्रो आज से 4 वर्ष पूर्व 2012 मे पंडित योगेश मिश्र ने 2017 मे पाकिस्तान खत्म होनी की भविष्यवाणी की थी जिस पर लोगो ने अपनी बौद्धिक स्तर के अनुसार भिन्न-भिन्न टिप्पणियाँ की । कुछ लोगो ने इसे पूर्ण रूप से स्वीकार किया और कुछ ने वर्ष 2017 आने तक प्रतीक्षा की बात कही । लेकिन वर्तमान मे कश्मीर के जो हालात है ,या पाक मे बैठे आतंकवादियों के मुखियों का भारत पर परमाणु बम मारने के ब्यान हो । या पाक सेना द्वारा बार-बार सीज फायर का उल्लंघन हो । वर्तमान इस तरह की सभी परिस्थितियाँ ये दर्शाती हैं कि 2017 मे भारत-पाक युद्ध मे पाकिस्तान का विनाश सुनिश्चित है ।