वैष्णव देवी स्थल पर लाल चुनरी क्यों चढ़ती है ?

लाल रंग सुहागिनों का रंग है ! देवी पुराण के अनुसार जितनी भी वैष्णव देवी हैं उन्हें लाल बहुत पसंद है और वैष्णव देवताओं को पीले रंग के वस्त्र बहुत पसंद हैं ! अत: मां को प्रसन्न करने के लिये उनका श्रृंगार इन रंग के कपड़ों से किया जाता है !

इसीलिये चाहे चौसठ योगिनी साधना हो, नौरात्रि की देवी आराधना हो या तुलसी विवाह हो हर जगह लाल रंग की चुनरी का प्रयोग किया जाता है !!

विशेष रूप से श्री की देवी माँ लक्ष्मी की आराधना में भी लाल वस्त्र का ही उपयोग किया जाता है ! अर्थात भौतिक की इच्छा से की गई हर आराधना में लाल चुनरी का उपयोग किया जाता है !

इसी तरह शैव देवी पार्वती तथा ज्ञान की देवी सरस्वती को सफ़ेद रंग पसंद है तथा तंत्र की देवी काली माँ को काला रंग पसंद है !

अपने बारे में कुण्डली परामर्श हेतु संपर्क करें !

योगेश कुमार मिश्र 

ज्योतिषरत्न,इतिहासकार,संवैधानिक शोधकर्ता

एंव अधिवक्ता ( हाईकोर्ट)

 -: सम्पर्क :-
-090 444 14408
-094 530 92553

Check Also

प्रकृति सभी समस्याओं का समाधान है : Yogesh Mishra

यदि प्रकृति को परिभाषित करना हो तो एक लाइन में कहा जा सकता है कि …