आजकल मोटापा कम करना भी अरबों का व्यवसाय हो गया है ! पूरे विश्व में 10,000 से अधिक अलग-अलग ब्रांड की कंपनियां मोटापा कम करने के लिये तरह-तरह की दवाई बाजार में बेच रही हैं किंतु यह एक कठोर सत्य है कि मोटा होने का कारण हर देश काल परिस्थिति मैं अलग-अलग है ! इसलिये विश्व में कोई भी ऐसी दवा नहीं बनाई जा सकती है, जो एक ही दवा पूरे विश्व को खिलाकर विश्व के हर क्षेत्र के व्यक्ति का मोटापा कम किया जा सके !
इसीलिये महंगी दवाइयों को खाने के बाद भी हर तरह के व्यक्ति का मोटापा कम नहीं होता है तो लोगों का इन औषधियों से विश्वास उठ जाता है ! साथ ही प्रयोगशालाओं के अंदर बनी हुई इन दवाओं का प्रयोग करने से शरीर पर कहीं न कहीं हानिकारक असर भी दिखाई देने लगता है !
इस को ध्यान में रखते हुए भारत की विश्व प्रसिद्ध महिला हर्बल वैज्ञानिक डॉ मीनाक्षी सिंह ने सनातन ज्ञान पीठ की प्रेरणा से एक ऐसा जड़ी बूटियों से निर्मित हर्बल पेय तैयार किया है जिसका निरंतर मात्र 3 महीने प्रयोग करने से भारतीय परिवेश के व्यक्ति का शरीर स्वाभाविक रूप से बिना किसी क्षति के मोटापा रहित हो कर सामान्य हो जाता है और शरीर में झुर्रियां आदि भी नहीं पड़ती हैं !
साथ ही यदि मात्र चीनी का परहेज कर दिया जाये तो यह पेय बहुत जल्दी ही अपने सहज परिणाम दिखता है !
यह पूरी तरह हानि रहित और शरीर को शक्ति देने वाला आयुर्वेद पर आधारित जड़ी बूटी से निर्मित पेय है ! इसके निर्माण में तुलसी, आवंला, अर्जुन, अदरख, लेमन ग्रास आदि जैसे 14 महत्वपूर्ण जडी बुटीयों का प्रयोग किया गया है !
जिससे अभी तक सनातन ज्ञान पीठ परिवार के बहुत परिवार लाभान्वित हुये है ! मैं महिला वैज्ञानिक डॉ मीनाक्षी सिंह को इस तरह के मोटापा कम करने वाले चमत्कारिक हानि रहित आयुर्वेद आधारित दिव्य पेय के निर्माण के लिये बधाई देता हूं !