पौराणिक शब्दों के मोह ने हिंदुत्व के विकास को रोक रखा है : Yogesh Mishra

हिंदू धर्म में बहुत से ऐसे शब्द हैं, जिनके विषय में हिंदू यह मानकर चलता है कि यह अंतिम निष्कर्ष का शब्द है ! अब इसमें किसी भी पुनर्विचार की आवश्यकता नहीं है ! जैसे सत्य, तप, त्याग, प्रारब्ध, सुर, असुर, ब्रह्मचर्य, गुरुकुल, गीता, भगवत, भक्ति, आदि आदि !

और यदि कोई व्यक्ति उन शब्दों पर पुनर्विचार करने की बात कहता है, तो रूढ़िवादी हिंदू समाज के नेता उसे नास्तिक, बुद्धिहीन, पापी, धर्म विरोधी आदि कहकर उसके प्रस्ताव को अस्वीकार कर देते हैं !

इसी वजह से हिंदू धर्म के प्रति लोगों की सोच समझ का विस्तार रुक जाता है क्योंकि आप इस संसार में अब किसी भी व्यक्ति को मात्र तर्क के आधार पर ही प्रभावित कर सकते हैं और उसे हिंदू मान्यताओं को मानने के लिए प्रेरित कर सकते हैं !

मनुष्य के विकसित होते समाज में ज्ञान के बढ़ने के साथ-साथ तर्क के परंपरागत मानक में भी काफी विकास हुआ है ! जो अब शास्त्र सम्मत ज्ञान से बहुत आगे है ! इसलिए शास्त्रों को प्रमाण मानकर शास्त्रों के ज्ञान तक ही सीमित रह जाना ही अब हिन्दुओं के सर्वनाश का कारण बन रहा है !

इसीलिए आज जो आधुनिक विज्ञान हिंदू धर्म ग्रंथों के शब्दों के विश्लेषण से शुरू हुआ था, वही आज विज्ञान के विकसित होने के बाद वह हिंदू धर्म ग्रंथों के लिए चुनौती बन रहा है !

अतः यदि हिंदू धर्म की मान्यताओं को सतत विकसित करते रहना है, तो हिंदू विचारकों, मनीषियों, दार्शनिकों और धर्म का प्रचार प्रसार करने वाले कथा वाचकों को शास्त्र के आगे बढ़कर मनुष्य के विकसित बुद्धि के अनुसार नये संभावनाओं पर विचार करना होगा !

अन्यथा तर्क के आधार पर विकसित होने वाली नई पीढ़ी आपके धर्म को रूढ़िवादी मांन कर अस्वीकार कर देगी, जो अब स्पष्ट होता दिखाई दे रहा है !

इसलिए धर्म ग्रंथों को नये सिरे से नये बौद्धिक चतुर्यीय विश्लेषण के साथ नये तर्क मानकों को लेते हुए अतिरिक्त ग्रंथ के रूप में लिखना होगा ! जो कार्य हमारे ही धर्म गुरुओं को समय रहते करना चाहिए ! आदि गुरु शंकराचार्य ने इसी कार्य को करने के लिए शारदा पीठ की स्थापना की थी ! जिसे कालांतर में उत्तराधिकारी शंकराचार्य नहीं चला पाये !

लेकिन हिंदुओं का यह दुर्भाग्य है कि हमारे धर्म गुरु हजारों साल पुराने धर्म ग्रंथों को ही प्रमाण मानकर उनके विश्लेषण करने में लगे हुये हैं अर्थात दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि हमारे धर्मगुरु यह मान चुके हैं कि अब हजारों साल से हिंदू मानव मस्तिष्क में कोई विकास नहीं किया है !

जो धर्म ग्रंथ हजारों साल पहले लिख दिये गये ! उसके बाद हिंदुओं ने धर्म पर विचार करना छोड़ दिया है ! अत: अब उन पर किसी भी पुनर्विचार की कोई आवश्यकता नहीं है और यदि हिंदू मानव मस्तिष्क ने हजारों साल में अपने धर्म को विकसित करने पर कोई विचार ही नहीं किया है, तो हिन्दुओं का सर्व नाश तो सुनिश्चित होगा ही ! इसीलिये हिंदू धर्म क्षय की गति को प्राप्त हो चुका है !

इसलिये आज धर्म की रक्षा के लिए हिंदू धर्म गुरुओं को नैतिकता के आधार पर आगे आकर जिम्मेदारी उठानी चाहिए ! जिसके लिए उन्होंने भगवा धारण किया है ! अन्यथा यह पौराणिक शब्दों से मोह हिंदू धर्म के सर्वनाश का कारण बनेगा !!

अपने बारे में कुण्डली परामर्श हेतु संपर्क करें !

योगेश कुमार मिश्र 

ज्योतिषरत्न,इतिहासकार,संवैधानिक शोधकर्ता

एंव अधिवक्ता ( हाईकोर्ट)

 -: सम्पर्क :-
-090 444 14408
-094 530 92553

Check Also

प्रकृति सभी समस्याओं का समाधान है : Yogesh Mishra

यदि प्रकृति को परिभाषित करना हो तो एक लाइन में कहा जा सकता है कि …

22 comments

  1. buy cialis online using paypal Aged 65, single apart from the love of my life, my dog

  2. 023, and nighttime pain severity p 0 cialis buy

  3. Their first cycle of IVF treatments was late February; two weeks before the COVID- 19 pandemic started impacting practices where to buy cialis online safely

  4. In certain embodiments, R 1 is S O 2 R f cialis prescription

  5. cialis online cheap Three year old Ridge Petersen has been turning heads recently with his mullet

  6. cialis for sale in usa Verification by Western blot analysis of proteins identified by iTRAQ

  7. buy cialis online in usa Elevated urinary steroid levels, varying degrees of electrolyte imbalance, hypovolemia, hemoconcentration, and hypoproteinemia may occur

  8. It is based on clonazepam and tamoxifen citrate the active ingredients of Klonopin and Tamoxifen citrate, respectively, and Klonopin and Tamoxifen citrate the brand names cialis generic cost

  9. best site to buy cialis online We can measure this curvature and match it to a scleral lens

  10. The three validated methods were selective for all tested analytes cialis viagra combo pack Laura Rust, Chemistry Department, Portland State University for their generous gifts of drug compounds and helpful advice

  11. cialis online prescription If the right side of the heart is weak or there is a dysfunctional valve, the heart is unable to pump enough blood to the lungs for oxygenation

  12. Briefly, the Dynabeads Protein G Invitrogen was incubated with anti YBX1 Abcam or negative control IgG Abcam diluted in PBS for 4 6 h at 4 C on a rotator buy zithromax online canada without prescription Liljegren A, Gunnarsson P, Landgren BM, RobГ©us N, Johansson H, Rotstein S

  13. pSiM24 Simplifying Plant Genetic Engineering buy cialis online forum In a further embodiment, R t is C 3 C 6 cycloalkyl or C 3 C 6 heterocycloalkyl

  14. I developed a cyst 2 cycles ago after taking Clomid 100 the first iui we did in June cialis cheapest online prices

  15. best place to buy cialis online reviews This study was performed in the Spaarne Gasthuis Haarlem Hoofddorp, the Netherlands, a general teaching hospital

  16. how to buy cialis Cre inducible Jak2 Crelox MPN cells following 7 days of culture over BMECs in the presence of vehicle VEH vs

  17. Problems longer term can seriously dent sales cialis online india

  18. Again this morning CD6, all three tests are positive canadian pharmacy cialis But what I see is people aren t efficiently getting rid of estrogen

  19. Metal nanoparticles Multifunctional smart hard materials for cancer therapy buy isotretinoin acnetrex

  20. A strong relationship between detected RP incidences and more fields used can be confirmed cialis 20 mg The evidence for the effect of oral antibiotics on subjective improvement in symptoms was very uncertain