लाल रंग सुहागिनों का रंग है ! देवी पुराण के अनुसार जितनी भी वैष्णव देवी हैं उन्हें लाल बहुत पसंद है और वैष्णव देवताओं को पीले रंग के वस्त्र बहुत पसंद हैं ! अत: मां को प्रसन्न करने के लिये उनका श्रृंगार इन रंग के कपड़ों से किया जाता है !
इसीलिये चाहे चौसठ योगिनी साधना हो, नौरात्रि की देवी आराधना हो या तुलसी विवाह हो हर जगह लाल रंग की चुनरी का प्रयोग किया जाता है !!
विशेष रूप से श्री की देवी माँ लक्ष्मी की आराधना में भी लाल वस्त्र का ही उपयोग किया जाता है ! अर्थात भौतिक की इच्छा से की गई हर आराधना में लाल चुनरी का उपयोग किया जाता है !
इसी तरह शैव देवी पार्वती तथा ज्ञान की देवी सरस्वती को सफ़ेद रंग पसंद है तथा तंत्र की देवी काली माँ को काला रंग पसंद है !