करोना काल में भारतीय युवाओं के विश्व विजेता बनने हेतु स्वर्णिम अवसर : Yogesh Mishra

कभी युवा विश्व विजेता बनने के लिए तलवार लेकर पूरी दुनिया में निकला करता था ! बाद में बारूद की खोज हुई तो वह बंदूक और तोपें लेकर निकलने लगा ! किंतु आज दौर बदल चुका है ! अब तकनीकी का यह युग है ! और तकनीकी के क्षेत्र में भारत का युवा पूरे विश्व में सबसे अधिक योग्य है !

विश्व के सभी तकनीकी औद्योगिक घराने विश्व के प्रतिस्पर्धा में भारतीय युवाओं के बौद्धिक क्षमता पर ही टिके हुए हैं ! यह भारत का सौभाग्य है ! बस आवश्यकता है ! उस युवा को पर्याप्त अवसर प्रदान करने की और वह अवसर करोना काल ने हमें दिया है !

जब इस कोरोना वायरस में पूरी दुनिया बेरोजगारी से जूझ रही है ! तब भारतीय युवाओं को आधुनिक तकनीक के माध्यम से विश्व विजेता बनने का एक स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है ! कृत्रिम बुद्धिमत्ता और हैकिंग आने वाले विश्व का आधार होगा !

जिस देश के युवा इस क्षेत्र में जितना अधिक पारंगत होंगे ! वह देश आने वाले युग में विश्व का उतना बड़ा स्वामी होगा !

इसलिए वर्तमान समय में घर में रहते हुए भी भारत के युवाओं को कृत्रिम बुद्धिमत्ता और हैकिंग के क्षेत्र में पर्याप्त अनुसंधान करते रहना चाहिए ! इसके लिए किसी बहुत अधिक अतिरिक्त व्यय की कोई आवश्यकता नहीं है ! लेकिन इसमें पारंगत होने के बाद पूरी दुनिया उस युवा के मुट्ठी में होगी ! वह दुनिया में वह सब कुछ कर सकेगा जो वह चाहत है ! यही भविष्य के भारत के विश्व गुरु बनने का मूल सूत्र होगा !!

अपने बारे में कुण्डली परामर्श हेतु संपर्क करें !

योगेश कुमार मिश्र 

ज्योतिषरत्न,इतिहासकार,संवैधानिक शोधकर्ता

एंव अधिवक्ता ( हाईकोर्ट)

 -: सम्पर्क :-
-090 444 14408
-094 530 92553

Check Also

प्रकृति सभी समस्याओं का समाधान है : Yogesh Mishra

यदि प्रकृति को परिभाषित करना हो तो एक लाइन में कहा जा सकता है कि …