आध्यात्मिक जीवन में शिव के त्रिशूल का महत्व : Yogesh Mishra

दक्षिण एशिया के इतिहास में देवों के देव महादेव की उपासना सबसे प्राचीन उपासनाओं में से एक है ! महाभारत के ‘द्रोण पर्व’ से ज्ञात होता है कि कृष्ण के परामर्श से अर्जुन ने पाशुपत अस्त्र प्राप्त करने के लिये हिमालय पर जाकर शिव की घोर तपस्या की थी !

महादेव का यह शिवत्व स्वरूप ही शक्ति के सृजनात्मक रूपांतरण का सूचक है ! इस ‘शक्ति स्वरूप शिव’ के आध्यात्मिक रहस्यों की अनुभूति के प्रयोजन हेतु श्रावण मास की शिवरात्रि को शिवलिंग जलाभिषेक के रूप में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया जाता है ! वस्तुतः शिवरात्रि की महत्ता फलीभूत तब होती है, जब इस पर्व के ‘शिव तत्व’ को हृदय से विस्मृत न किया जाये ! ‘शिव’ का अर्थ ही है- कल्याण स्वरूप !

दरअसल, शिवरात्रि को एक प्रतीकात्मक व परंपरागत पर्व की भांति नहीं, बल्कि त्रिगुणात्मक प्रकृति के स्वरूप से अपने अस्तित्व को जोड़ने के सुअवसर की तरह समझना चाहिए ! शांत मुद्रा में खड़े भगवान शिव के हाथ में जो त्रिशूल है, वह किसी का संहार करने वाला हथियार नहीं है ! असलियत में त्रिशूल प्रतीक है आध्यात्मिक जीवन के तीन मूल आयामों- इड़ा, पिंगला और सुषुम्ना नाड़ी को साधने का !

गौरतलब है कि मानव-शरीर में प्राणिक ऊर्जा के केवल यही तीन मूलस्रोत हैं जिनसे प्राणवायु का संपूर्ण शरीर-तंत्र में संचार होता है ! आमतौर पर साधारण व्यक्ति इड़ा और पिंगला ऊर्जा के स्तर पर ही जीवन-यापन करते हुए अपनी उम्र गुजार देता है ! वह कर्मकांड में बंधकर ही त्योहारों को सेलिब्रेट करते रहना चाहता है !

इसी वजह से उसके जीवन में आध्यात्मिक-उत्सव का प्रकटीकरण नहीं होता ! परिणामस्वरूप उसके जीवन ज्ञान रूपी अध्यात्म से जो आनंद की बरसात होनी थी, वह नहीं हो पाती ! इससे उसका व्यक्तित्व भी सदैव असंतुष्ट और असंतुलित ही दिखाई देता है ! दरअसल, इड़ा, पिंगला नाड़ी के साथ-साथ सुषुम्ना नाड़ी का आध्यात्मिक परिप्रेक्ष्य में विशेष महत्व है ! सुषुम्ना यानी सरस्वती नाड़ी मानव शरीर-तंत्र का सबसे खास पहलू है !

जब ऊर्जा सुषुम्ना नाड़ी में प्रवेश करती है, मनुष्य का जीवन तभी अर्थपूर्ण व संतुलित बनता है ! उस स्थिति में कोई भी बाह्य कोलाहल आपकी आंतरिक शांति को डिगा नहीं सकता ! सदाशिव को इसीलिये आदियोगी कहा गया है क्योंकि उन्होंने प्राणिक ऊर्जा को सुषुम्ना नाड़ी से प्रवाहित करते हुए सहस्रार चक्र में स्थापित करके अपनी कुंडलिनी को जागृत किया और लोककल्याण के लिये कालकूट पीकर नीलकंठ महादेव कहलाये !

अपने बारे में कुण्डली परामर्श हेतु संपर्क करें !

योगेश कुमार मिश्र 

ज्योतिषरत्न,इतिहासकार,संवैधानिक शोधकर्ता

एंव अधिवक्ता ( हाईकोर्ट)

 -: सम्पर्क :-
-090 444 14408
-094 530 92553

Check Also

नॉलेज और विजडम में अंतर : Yogesh Mishra

नॉलेज का सामान्य अर्थ सूचना की जानकारी होना है और विजडम का तात्पर्य सूचना के …