क्या चीन भारतीयों के वैचारिक गुलाम बना रहा है ! Yogesh Mishra

आपको बता दें कि अगर आप यूसी न्यूज़ ऐप पर ‘भारत के कदम से बौखलाया चीन’ टाइप करते हैं तो तुरंत नीचे लिख कर आ जाता है कि ‘शीर्षक में संवेदनशील शब्द हैं कृपया इसे बदलें !’ इसका मतलब ये है कि चीनी कंपनी का न्यूज़ एप भारत में चीन के खिलाफ कुछ भी लिखने और पढ़ने की इजाजत नहीं दे रहा है ! वहीं अगर भारत के खिलाफ आप इस एप पर कुछ भी लिखते हैं तो वो तुरंत मंजूर हो जाता है ! जैसे अगर आप लिखेंगे कि ‘चीन के कदम से बौखलाया भारत’ तो ये आसानी से स्वीकार कर लिया जाएगा !

इसी तरह अगर आप दक्षिणी चीन सागर की कोई खबर चीन के खिलाफ लिखते हैं तो यूसी न्यूज़ का सर्वर आपको ऐसा लिखने की इजाजत नहीं देगा ! दक्षिणी चीन सागर में चीन लगातार अपनी दादागीरी करते हुए कब्जा जमाने में जुटा रहता है ! दक्षिण चीन सागर में पेट्रोलियम,गैस का बड़ा भंडार है, जिस पर कब्जा करने के लिए चीन का वियतनाम, फिलीपींस, मलयेशिया, ब्रुनेई और ताईवान से विवाद है ! इसी दक्षिण चीन सागर में खनन के लिए वियतनाम की मदद भारत कर रहा है और इससे चीन चिढ़ता है !

इस मामले में पूर्व रॉ अधिकारी आर के यादव ने कहा, “यूसी न्यूज़ चाइनीज फ्रंट कंपनी अलीबाबा की कंपनी है, और अलीबाबा काफी बदनाम है कि वो चीन के लिए इंटेलिजेंस और दूसरे काम करता है, सामान बेचता है लेकिन उसके आड़ में इंटेलिजेंस का काम पूरी दुनिया में अलीबाबा कंपनी कर रही है, यूसी न्यूज उसकी ही कंपनी है !” लेकिन भारत के खिलाफ लिखने पर उसे कोई दिक्कत नहीं है !

इस तरह चीन जैसा चाह रहा है वैसा ही भारतीयों को लिखने की बंदिश अपनी चीनी कंपनी के न्यूज एप के जरिए कर रहा है ! आरोप है कि चीन बीजिंग में लगे सर्वर के जरिए भारतीयों के मन में चीन की एक ऐसी छवि गढ़ दे रहा है, जिससे भारतीय चीन की करतूतों पर कभी ध्यान ही ना दे पाएं ! बता दें कि भारत में UC NEWS APP के 13 करोड़ यूजर्स हैं ! बताया जा रहा है कि इसके जरिए चीन भारत के लोगों में ये स्थापित करना चाहता है कि चीन पावरफुल है और चीन कुछ गलत नहीं करता है !

‘मैकमोहन लाइन’ यानी वो सीमारेखा जिसके तहत अरुणाचल प्रदेश भारत का हिस्सा है ! अगर आक चीनी कंपनी के यूसी न्यूज एप पर “मैकमोहन लाइन पर तनाव की खबर” ऐसा शीर्षक लिखते हैं तो चीनी कंपनी का सर्वर इसे संवेदनशील बताकर भारतीयों को पढ़ने नहीं देता ! लेकिन जैसे ही कश्मीर सीमा पर तनाव की खबर लिखी जाए तो चीनी कंपनी का न्यूज़ एप को इस पर कोई आपत्ति नहीं होती ! अगर कोई खबर चीनी कंपनी के यूसी न्यूज़ एप पर चीन की तानाशाही करके लिखी जाए तो फौरन चीनी कंपनी का सर्वर इसे संवेदनशील बताकर हटाने को कहता है ! लेकिन भारत के लोगों को भारत के विरुद्ध ही भारत की तानाशाही वाले शीर्षक की खबर पढ़ाने के लिए चीनी कंपनी का न्यूज एप तैयार हो जाता है !

चीनी कंपनी का न्यूज़ एप भारत में चीन को लेकर भारतीयों के मन में चीन की छवि तो मजबूत कर रहा है लेकिन भारत की छवि को लेकर खिलवाड़ कर सकता है ! अंदेशा है कि धीरे-धीरे भारतीयों के मन और दिल में चीनी घुसपैठ का जरिया बन सकता है ! इस पर रक्षा विशेषज्ञ जीडी बख्शी ने कहा, “अभी हाल में ही पीएम मोदी जिनपिंग से मिलने योहान गए थे ! मैंने कुछ चीनियों की ओछी कोट और मैसेज देखें ,हैं जो खिल्ली उड़ा रहे हैं कि हम चीन के साम घुटने टेक रहे हैं ! 13 करोड़ अगर इसके यूजर हैं तो चीन के प्रोपेगेंड का इनके दिमाग पर असर होगा !”

चीनी सामान के विरोध प्रदर्शन की खबर नहीं दिखाता यह ऐप

भारत में सालाना चीन 40 लाख करोड़ रुपए का अपना सामान निर्यात करता है ! आरोप है कि चीनी सामान के खिलाफ भारत में जब भी कहीं प्रदर्शन होता है तो चीनी कंपनी का UC NEWS APP भारत में चीनी सामान के खिलाफ प्रदर्शन की खबरों को भारतीयों तक नहीं पहुंचने देता ! ताकि भारत में चीनी सामान को लेकर ऐसी सोच ना बने जिसका नुकसान चीन को उठाना पड़े ! अगर आप ‘चाइनीज सामान के खिलाफ प्रदर्शन’ ये लिखते हैं तो इस पर सर्वर आपत्ति दिखाता है और अगर वहीं आप ‘भारत के सामान के खिलाफ प्रदर्शन’ लिखते हैं तो इस पर कोई आपत्ति नहीं होती है ! इसके जरिए भारत के करोड़ों लोगों तक चीन अपने घाटे की खबरों को दबा देता है ! वहीं अगर भारत के विरोध की खबर हो तो उसे भारतीयों के बीच में पढ़ने, लिखने दिया जाता है !

चीनी कंपनी के UC NEWS APP के जरिए चीन भारत के लोगों को तिब्बत के बारे में सही जानकारी चीन नहीं लेने देता ! तिब्बत से जुड़ी किसी भी खबर के शीर्षक को संवेदनशील बताकर हटाने के लिए कहता है ! भारत के हिस्से वाले अक्साई चीन पर कब्जा करने वाला चीन इससे जुड़ी खबरों को भी भारतीयों के बीच में पढ़ने, लिखने की इजाजत नहीं देता ! दलाई लामा का नाम आते ही चीनी कंपनी का न्यूज एप उसे भारतीयों को पढ़ने देने से रोक देता है ! विशेषज्ञ बताते हैं कि इससे भारतीयों को नुकसान उठाना पढ़ सकता है ! जीडी बख्शी ने कहा कि इस पर सख्त निगरानी की जरूरत है !

अपने बारे में कुण्डली परामर्श हेतु संपर्क करें !

योगेश कुमार मिश्र 

ज्योतिषरत्न,इतिहासकार,संवैधानिक शोधकर्ता

एंव अधिवक्ता ( हाईकोर्ट)

 -: सम्पर्क :-
-090 444 14408
-094 530 92553

Check Also

प्रकृति सभी समस्याओं का समाधान है : Yogesh Mishra

यदि प्रकृति को परिभाषित करना हो तो एक लाइन में कहा जा सकता है कि …