यदि अपने आप को बचाना है और अपनी आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित रखना है, तो समाज में तीन तीन चीजों का महत्व सदैव बना रहेगा ! सबसे पहला “संवाद”, संवाद से सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान का भी विकास होता है ! जिस समाज में संवादहीनता का वातावरण पैदा हो जाता है, वह समाज एक मरे हुये उस व्यक्ति की तरह होता है जो धीरे-धीरे सड़-गल कर नष्ट होने लगता है ! संवाद ही समाज की आत्मा है ! जिस समाज में संवाद हीनता हो जाती है वह समाज कभी भी संगठित और व्यवस्थित नहीं रह सकता है !
ठीक इसी तरह हमारे ऋषियों ने समाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए “संस्कारों” पर अत्यधिक बल दिया है ! व्यक्ति का मूल स्वभाव पतन का है ! जो व्यक्ति संस्कार विहीन निरंकुश जीवन जीता है ! वह निश्चित रूप से निरंतर पतन को प्राप्त होता है और व्यक्ति को पतन से बचाने के लिये एकमात्र तरीका है कि व्यक्ति में संस्कारों का विकास किया जाये !
एक संस्कारवान व्यक्ति सदैव विवेकशील होकर अच्छे और बुरे निर्णयों के बीच अंतर कर सकता है ! परिणामत: वह सही निर्णय के माध्यम से निरंतर प्रगति को प्राप्त कर सकता है ! यदि किसी व्यक्ति को अपने जीवन में प्रगति करनी है तो उसे अपने अच्छे संस्कारों पर अत्यधिक बल देना चाहिये !
तीसरा विषय संस्कृति है ! यह कोई एक दिन में पैदा होने वाला विषय नहीं है और न ही इसे कहीं से आयात किया जा सकता है ! इसकी जानकारी के लिये इसे किसी भी शिक्षा के पाठ्यक्रम में पढ़ाया जा सकता है ! संस्कृति किसी भी सामाजिक व्यवस्था का क्रमबद्ध निरंतर विकास है ! जिस समाज को अपने संस्कृत की जानकारी नहीं है ! वह समाज धीरे-धीरे विनाश को प्राप्त होने लगता है !
हमारे पूर्वजों में व्यक्ति का व्यक्ति के साथ व्यवहार कैसा था ! व्यक्ति का परिवार के साथ व्यवहार कैसा था ! व्यक्ति का समाज के साथ व्यवहार कैसा था ! व्यक्ति का राष्ट्र के प्रति क्या कर्तव्य थे ! इन सारी सूचनाओं को हमारी संस्कृति ही हमसे जोड़े रखती है ! अत: व्यक्ति को अपनी सनातन संस्कृति की जानकारी अवश्य होनी चाहिये !
आज हमारे समाज में संवादहीनता व संस्कार और संस्कृति का पतन हो रहा है ! इसीलिये समाज और व्यक्ति उसी तेजी से नष्ट हो रहे हैं ! यदि हमें अपने आप को बचाना है तो हमें निरंतर आपस में संवाद बनाये रखना पड़ेगा ! व्यक्ति के संस्कारों पर बल देना पड़ेगा और सनातन संस्कृत को निरंतर अपने ध्यान में रखना पड़ेगा ! यही एक मात्र रास्ता है, अपने अस्तित्व को बचाए रखने का !!