प्रकृति को समझने वाला व्यक्ति ही सर्वज्ञानी है : Yogesh Mishra

सनातन ग्रंथों में अनंत ज्ञान छिपा है ! सनातन ज्ञान के 1-1 ग्रंथों पर यदि अध्ययन किया जाये तो व्यक्ति का संपूर्ण जीवन ही छोटा पड़ सकता है ! लेकिन दुर्भाग्य है कि हमने सनातन ज्ञान के मार्ग को छोड़कर पैशाची संस्कृति के मार्ग को अपना लिया है और आज उसी का परिणाम है कि हमें प्रकृति के क्रोध का सामना करना पड़ रहा है ! आज हमारे पास सब कुछ है लेकिन ज्ञान नहीं है !

मात्र रुपये कमा लेने की विधा को ज्ञान नहीं कहा जा सकता ! यह एक व्यवसायिक कला है जैसे एक व्यवसाई अपनी कला के द्वारा लोगों का मनोरंजन करा कर या उन्हें लाभ पहुंचाकर उनसे अपने जीवकोपार्जन के लिये कुछ धन प्राप्त कर लेता है, तो इसका तात्पर्य यह बिल्कुल नहीं है कि वह व्यवसायी ज्ञानी हो गया है !

ज्ञानी व्यक्ति के ज्ञान का प्रभाव उसके जीवन के हर पहलू में दिखाई देता है ! एक ज्ञानी व्यक्ति जितना संसार को समझता है ! उतना ही परा संसार को भी समझता है ! वह जितना व्यक्ति को समझता है ! उतना ही ईश्वर को भी समझता है ! अब प्रश्न यह है कि व्यक्ति इतना ज्ञानी बने कैसे जाता है ! इसके लिये हमारे शास्त्रों में सैकड़ों सिद्धांत स्थापित किये गये हैं ! जिनके अध्ययन से एक सामान्य व्यक्ति ज्ञानी बन सकता है !

खासतौर से बच्चों के लिये इस ज्ञान का जानना अत्यंत आवश्यक है ! इस सनातन ज्ञान के ग्रंथों से बहुत कुछ समेट कर इस लेख में लिखने का प्रयास किया गया है ! यह लेख इशारा मात्र है यदि आप स्वयं या अपने बच्चों को सनातन ज्ञान के विषय में जानकारी देना चाहते हैं तो ! नीचे लिखे हुये इशारे के अनुरूप अध्ययन कीजिये और मनुष्य ही नहीं प्रकृति को भी समझने की कोशिश कीजिये क्योंकि प्रकृति को समझने वाला व्यक्ति ही सर्वज्ञानी हो सकता है !

हमारे 10 कर्तव्य:- 1.संध्यावंदन, 2.व्रत, 3.तीर्थ, 4.उत्सव, 5.दान, 6.सेवा 7.संस्कार, 8.यज्ञ, 9.वेदपाठ, 10.धर्म प्रचार !…क्या आप इन सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं और क्या आप इन सभी का अच्छे से पालन करते हैं ?

हमारे 10 सिद्धांत:- 1.एको ब्रह्म द्वितीयो नास्ति (एक ही ईश्‍वर है दूसरा नहीं), 2.आत्मा अमर है, 3.पुनर्जन्म होता है, 4.मोक्ष ही जीवन का लक्ष्य है, 5.कर्म का प्रभाव होता है, जिसमें से ‍कुछ प्रारब्ध रूप में होते हैं इसीलिए कर्म ही भाग्य है, 6.संस्कारबद्ध जीवन ही जीवन है, 7.ब्रह्मांड अनित्य और परिवर्तनशील है, 8.संध्यावंदन-ध्यान ही सत्य है, 9.वेदपाठ और यज्ञकर्म ही धर्म है, 10.दान ही पुण्य है !

हमारे महत्वपूर्ण 10 कार्य :- 1.प्रायश्चित करना, 2.उपनयन, दीक्षा देना-लेना, 3.श्राद्धकर्म, 4.बिना सिले सफेद वस्त्र पहनकर परिक्रमा करना, 5.शौच और शुद्धि, 6.जप-माला फेरना, 7.व्रत रखना, 8.दान-पुण्य करना, 9.धूप, दीप या गुग्गल जलाना, 10.कुलदेवता की पूजा !

हमारे 10 उत्सव :- नवसंवत्सर, मकर संक्रांति, वसंत पंचमी, पोंगल-ओणम, होली, दीपावली, रामनवमी, कृष्ण जन्माष्‍टमी, महाशिवरात्री और नवरात्रि ! इनके बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करें !

हमारी 10 पूजा :- गंगा दशहरा, आंवला नवमी पूजा, वट सावित्री, दशामाता पूजा, शीतलाष्टमी, गोवर्धन पूजा, हरतालिका तिज, दुर्गा पूजा, भैरव पूजा और छठ पूजा ! यह कुछ महत्वपूर्ण पूजाएं है जो हिन्दू करता है ! हालांकि इनके पिछे का इतिहास जानना भी जरूरी है !

हमारे 10 पवित्र पेय :- 1.चरणामृत, 2.पंचामृत, 3.पंचगव्य, 4.सोमरस, 5.अमृत, 6.तुलसी रस, 7.खीर, 9.आंवला रस और 10.नीम रस ! आप इनमें से कितने रस का समय समय पर सेवन करते हैं? यह सभी रस अमृत समान ही है !

हमारे 10 पूजा के फूल :- 1.आंकड़ा, 2.गेंदा, 3.पारिजात, 4.चंपा, 5.कमल, 6.गुलाब, 7.चमेली, 8.गुड़हल, 9.कनेर, और 10.रजनीगंधा ! प्रत्येक देवी या देवता को अलग अलग फूल चढ़ाए जाते हैं लेकिन आजकल लोग सभी देवी-देवता को गेंदे या गुलाम के फूल चढ़ाकर ही इतिश्री कर लेते हैं जो कि गलत है !

हमारे 10 धार्मिक स्थल :- 12 ज्योतिर्लिंग, 51 शक्तिपीठ, 4 धाम, 7 पुरी, 7 नगरी, 4 मठ, आश्रम, 10 समाधि स्थल, 5 सरोवर, 10 पर्वत और 10 गुफाएं हैं ! क्या आप इन सभी के बारे में विस्तार से जानने हैं? नहीं जानते हैं तो जानना का प्रयास करना चाहिए !

हमारी 10 महाविद्या :- 1.काली, 2.तारा, 3.त्रिपुरसुंदरी, 4. भुवनेश्‍वरी, 5.छिन्नमस्ता, 6.त्रिपुरभैरवी, 7.धूमावती, 8.बगलामुखी, 9.मातंगी और 10.कमला ! बहुत कम लोग जानते हैं कि यह 10 देवियां कौन हैं ! नवदुर्गा के अलावा इन 10 देवियों के बारे में विस्तार से जानने के बाद ही इनकी पूजा या प्रार्थना करना चाहिए ! बहुत से हिन्दू सभी को शिव की पत्नीं मानकरपूजते हैं जोकि अनुचित है !

हमारे 10 धार्मिक सुगंध :- गुग्गुल, चंदन, गुलाब, केसर, कर्पूर, अष्टगंथ, गुढ़-घी, समिधा, मेहंदी, चमेली ! समय समय पर इनका इस्तेमाल करना बहुत शुभ, शांतिदायक और समृद्धिदायक होता है !

हमारे 10 यम-नियम :- 1.अहिंसा, 2.सत्य, 3.अस्तेय 4.ब्रह्मचर्य और 5.अपरिग्रह ! 6.शौच 7.संतोष, 8.तप, 9.स्वाध्याय और 10.ईश्वर-प्रणिधान !

यह 10 ऐसे यम और नियम है जिनके बारे में प्रत्येक हिन्दू को जानना चाहिए यह सिर्फ योग के नियम ही नहीं है यह वेद और पुराणों के यम-नियम हैं ! क्यों जरूरी है? क्योंकि इनके बारे में आप विस्तार से जानकर अच्छे से जीवन यापन कर सकेंगे ! इनको जानने मात्र से ही आधे संताप मिट जाते हैं !

हमारी 10 बाल पुस्तकें :- 1.पंचतंत्र, 2.हितोपदेश, 3.जातक कथाएं, 4.उपनिषद कथाएं, 5.वेताल पच्चिसी, 6.कथासरित्सागर, 7.सिंहासन बत्तीसी, 8.तेनालीराम, 9.शुकसप्तति, 10.बाल कहानी संग्रह ! अपने बच्चों को यह पुस्तकें जरूर पढ़ायें ! इनको पढ़कर उनमें समझदारी का विकास होगा और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी !

हमारी 10 ध्वनियां :- 1.घंटी, 2.शंख, 3.बांसुरी, 4.वीणा, 5. मंजीरा, 6.करतल, 7.बीन (पुंगी), 8.ढोल, 9.नगाड़ा और 10.मृदंग ! घंटी बजाने से जिस प्रकार घर और मंदिर में एक आध्यात्मि वातावरण निर्मित होता है उसी प्रकार सभी ध्वनियों का अलग अलग महत्व है !

हमारी 10 दिशाएं :- दिशाएं 10 होती हैं जिनके नाम और क्रम इस प्रकार हैं- उर्ध्व, ईशान, पूर्व, आग्नेय, दक्षिण, नैऋत्य, पश्चिम, वायव्य, उत्तर और अधो ! एक मध्य दिशा भी होती है ! इस तरह कुल मिलाकर 11 दिशाएं हुईं ! इन दिशाओं के प्रभाव और महत्व को जानकरी ही घर का वास्तु निर्मित किया जाता है ! इन सभी दिशाओं के एक एक द्वारपाल भी होते हैं जिन्हें दिग्पाल कहते हैं !

हमारे 10 दिग्पाल :- 10 दिशाओं के 10 दिग्पाल अर्थात द्वारपाल होते हैं या देवता होते हैं ! उर्ध्व के ब्रह्मा, ईशान के शिव व ईश, पूर्व के इंद्र, आग्नेय के अग्नि या वह्रि, दक्षिण के यम, नैऋत्य के नऋति, पश्चिम के वरुण, वायव्य के वायु और मारुत, उत्तर के कुबेर और अधो के अनंत !

हमारी 10 देवीय आत्मा :- 1.कामधेनु गाय, 2.गरुढ़, 3.संपाति-जटायु, 4.उच्चै:श्रवा अश्व, 5.ऐरावत हाथी, 6.शेषनाग-वासुकि, 7.रीझ मानव, 8.वानर मानव, 9.यहति, 10.मकर ! इन सभी के बारे में विस्तार से जानना चाहिए !

हमारी 10 देवीय वस्तुयें :- 1.कल्पवृक्ष, 2.अक्षयपात्र, 3.कर्ण के कवच कुंडल, 4.दिव्य धनुष और तरकश, 5.पारस मणि, 6.अश्वत्थामा की मणि, 7.स्यंमतक मणि, 8.पांचजन्य शंख, 9.कौस्तुभ मणि और 10.संजीवनी बूटी !

इस तरह उपरोक्त ग्रंथों का आप जितना अध्ययन करेंगे उतना ही प्रकृति को समझने का अवसर आपको प्राप्त होगा और यह अवसर सांसारिक सफलताओं के साथ साथ आपको आध्यात्मिक और नैतिक सफलता भी प्रदान करेंगे इसलिए मेरा अनुरोध है कि आप स्वयं और अपने बच्चों को उपरोक्त ग्रंथों का अध्ययन अवश्य करवाइये !

अपने बारे में कुण्डली परामर्श हेतु संपर्क करें !

योगेश कुमार मिश्र 

ज्योतिषरत्न,इतिहासकार,संवैधानिक शोधकर्ता

एंव अधिवक्ता ( हाईकोर्ट)

 -: सम्पर्क :-
-090 444 14408
-094 530 92553

Check Also

प्रकृति सभी समस्याओं का समाधान है : Yogesh Mishra

यदि प्रकृति को परिभाषित करना हो तो एक लाइन में कहा जा सकता है कि …