जानिए: हिन्दू परम्परा में मंगलसूत्र का महत्व । Yogesh Mishra

मंगलसूत्र को विवाह का प्रतीक चिन्ह और सुहाग की निशानी माना जाता है।
मंगला सूत्र अर्थ “पवित्र, शुभ”सूत्र मनुस्मृति से हिंदू विवाह में निर्धारित यह शादी समारोह का एक अभिन्न हिस्सा है. मंगलसूत्र में काले रंग के मोती की लड़ियों, मोर एवं लॉकेट की उपस्थिति अनिवार्य मानी गई है।

इसके पीछे यह मान्यता है कि लॉकेट अमंगल की संभावनाओं से स्त्री एवं उसके सुहाग की रक्षा करता है और पति के प्रति श्रद्धा और प्रेम का प्रतीक है। काले रंग के मोती बुरी नजर से बचाता है तथा शारीरिक ऊर्जा का क्षय होने से रोकते हैं।

अनेक दक्षिण राज्यों में सप्तपदी से भी अधिक मंगलसूत्र का महत्व है। महिलाएं इसे अपने से अलग तभी करती हैं जब पति इस दुनिया में न हो या दोनों के बीच संबंध समाप्त हो जाए !

अपने बारे में कुण्डली परामर्श हेतु संपर्क करें !

योगेश कुमार मिश्र 

ज्योतिषरत्न,इतिहासकार,संवैधानिक शोधकर्ता

एंव अधिवक्ता ( हाईकोर्ट)

 -: सम्पर्क :-
-090 444 14408
-094 530 92553

Check Also

शिव भक्ति सरल, सहज, सस्ती, प्रकृति अनुकूल और अनुकरणीय क्यों है ? : Yogesh Mishra

शैव साहित्यों की शृंखला ही बहुत विस्‍तृत है ! वैरोचन के ‘लक्षणसार समुच्‍चय’ में इन …