मंगलसूत्र को विवाह का प्रतीक चिन्ह और सुहाग की निशानी माना जाता है।
मंगला सूत्र अर्थ “पवित्र, शुभ”सूत्र मनुस्मृति से हिंदू विवाह में निर्धारित यह शादी समारोह का एक अभिन्न हिस्सा है. मंगलसूत्र में काले रंग के मोती की लड़ियों, मोर एवं लॉकेट की उपस्थिति अनिवार्य मानी गई है।
इसके पीछे यह मान्यता है कि लॉकेट अमंगल की संभावनाओं से स्त्री एवं उसके सुहाग की रक्षा करता है और पति के प्रति श्रद्धा और प्रेम का प्रतीक है। काले रंग के मोती बुरी नजर से बचाता है तथा शारीरिक ऊर्जा का क्षय होने से रोकते हैं।
अनेक दक्षिण राज्यों में सप्तपदी से भी अधिक मंगलसूत्र का महत्व है। महिलाएं इसे अपने से अलग तभी करती हैं जब पति इस दुनिया में न हो या दोनों के बीच संबंध समाप्त हो जाए !