जानिए कौन सा रोग किस ग्रह स्थिती में होता है ! Yogesh Mishra

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के वर्तमान जीवन में जो भी उसकी शारीरक, मानसिक, सामाजिक या अध्यात्मिक परिस्थितियां या प्रवृत्ति है वह उसके पूर्व जन्म के संचित कर्मो के आधार पर निर्धारित होती है ! व्यक्ति की कुंडली में उसी प्रकार ग्रहों की स्थितियाँ या युतियाँ होती हैं !

चूँकि प्रत्येक ग्रह व्यक्ति के शारीर में उपस्थित किसी न किसी तत्व का प्रतिनिधित्व भी करता है और कारक होता है अत: उस ग्रह की किसी विशेष भाव में उपस्थिति, युति या उसका बल व्यक्ति में किसी न किसी प्रकार की शारीरिक, मानसिक व्याधि को जन्म देता है !

प्रस्तुत है ग्रहों की कुछ विशेष स्थितियाँ और युतियों से होने वाले रोग

कैंसर: एक असाध्य बीमारी, आइये देखते हैं ग्रहों की कौन सी स्थितियाँ इसे आमंत्रित करती हैं !

1.सभी लग्नो में कर्क लग्न के जातकों को सबसे ज्यादा खतरा इस रोग का होता है !

2.कर्क लग्न में बृहस्पति कैसर का मुख्य कारक है, यदि बृहस्पति की युति मंगल और शनि के साथ छठे, आठवे, बारहवें या दूसरे भाव के स्वामियों के साथ हो जाये व्यक्ति की मृत्यु कैंसर के कारण होना लगभग तय है !

3.शनि या मंगल किसी भी कुंडली में यदि छठे या आठवे स्थान में राहू या केतु के साथ हों तो कैंसर होने की प्रबल सम्भावना होती है !

4.छठे भाव का स्वामी लग्न, आठवे या दसवे में भाव में बैठा हो और पाप ग्रहों से दृष्ट हो तो भी कैंसर की प्रबल सम्भावना होती है !

5.किसी जातक की कुंडली में सूर्य यदि छठे, आठवे या बढ़ावे भाव में पाप ग्रहों के साथ हो तो जातक को पेट या आंतों में अल्सर और कैंसर होने की प्रबल सम्भावना होती है !

6.किसी जातक की कुंडली में यदि सूर्य कही भी पाप ग्रहों के साथ हो और लग्नेश या लग्न भी पाप ग्रहों के प्रभाव में हो तो भी कैंसर की प्रबल सम्भावना रहती है !

7.कमज़ोर चंद्रमा पापग्रहों की राशी में छठे, आठवे या बारहवे हो और लग्न अथवा चंद्रमा, शनि और मंगल से दृष्ट हो तो अवश्य ही कैंसर होता है !

नेत्र रोग:
1.लग्नेश यदि बुध अर्थात ३-६ या मंगल १-८ की राशी में स्थित हो तो आँखों में कोई न कोई रोग होने की प्रणाल सम्भावना होती है !

2.अष्टमेश व लग्नेश छठे भाव में एक साथ हों तो बायीं आँख में विकार तय है !

3.शुक्र छठे या आठवे में हो तो दाई आँख में विकार संभव है !

4.यदि 10 वे और छठे भावो के स्वामी द्वितीयेश के साथ लग्न में स्थित हो जाये तो व्यक्ति जीवन में दृष्टि अवश्य खो देगा !

5.मंगल द्वादश भाव में हो तो बाएं और शनि द्वितीय भाव में हो तो दायें आँख में चोट लगने की प्रबल सम्भावना होती है !

6.त्रिकोण में पाप ग्रहों से दृष्ट सूर्य स्थित हो तो व्यक्ति को आँखों में रोग के कारण कम दिखाई देगा !

मूकता (गूंगापन)

1.द्वितीयेश यदि गुरु के साथ आठवे भाव में स्थित हो तो व्यक्ति के गूंगा होने की प्रबल सम्भावना रहती है !

2.बुध और छठे का स्वामी लग्न में हो तो भी व्यक्ति गूंगा हो सकता है !

3.कर्क, वृश्चिक या मीन लग्नो में बुध कहीं भी और कमज़ोर चंद्रमा उसे देखे तो जातक को हकलाहट की समस्या हो सकती है !

4.कोई भी लग्न हो परन्तु शुक्र यदि द्वितीय भाव में क्रूर ग्रह से युक्त हो तो व्यक्ति काना या नेत्र विकार युक्त अथवा तुतलाकर बोलने वाला होता है !

5.द्वितीयेश और अष्टमेश की युति हो या द्वितीयेश पाप पीड़ित हो और अष्टमेश उसे देखे तो हकलाहट या गूंगेपन की पूरी सम्भावना रहेगी !

क्षयरोग (टी बी):

1.राहू छठे, लग्न से केंद्र में शनि और लग्नाधिपति अष्टम में हो तो क्षयरोग की प्रबल संभावना होती है !

2.चंद्रमा के घर में यदि बुध बैठा हो तो क्षय रोग या कुष्ठ रो या दोनों की प्रबल संभावना होती है !

3.मंगल और शनि दोनों की दृष्टि यदि लग्न पर हो तो श्वास या कषय की बीमारी होती ही है !

4.सिंह या कर्क राशी में सूर्य और चंद्रमा की युति क्षय रोग देने वाली होती है !

5.कर्क, मकर, कुम्भ या मीन राशी में चंद्रमा हो और गुरु अष्टम में हो और उसे पाप ग्रह भी देखते हों तो क्षय रोग के कारण मृत्यु हो सकती है !

पागलपन (मतिभ्रम):

1.लग्न और सातवें भाव में क्रमशः गुरु और मंगल स्थित हों तो व्यक्ति मति भ्रम का शिकार हो सकता है !

2.लग्न में शनि और 9, 5 या 7 वे भाव से मंगल का सम्बन्ध हो तो व्यक्ति मतिभ्रम का शिकार होकर धीरे –धीरे पागल हो जायेगा !

3.12वे भाव में शनि और कमज़ोर चंद्रमा की युति भी व्यक्ति को मतिभ्रम का शिकार बना देती है !

4.शुक्र और गुरु की युति हो व्यक्ति मतिभ्रम का शिकार होगा ही और यदि लग्न पर राहू या शनि के साथ कमज़ोर चंद्रमा का प्रबह्व भी हो जाये तो पागल हो जायेगा !

रक्त चाप:

1.चंद्रमा के क्षेत्र में मंगल बैठा हो !

2.शनि चतुर्थ में हो तो भी उच्च रक्त चाप के साथ व्यक्ति तेज दिल का दौरा पद सकता है !

3.कोई भी लग्न हो यदि शनि या राहू चतुर्थ भाव में हो और चंद्रमा भी पीड़ित हो तो व्यक्ति तीव्र ह्रदय घात होगा !

4.किसी भी लग्न में द्वादशेश + चंद्रमा +शुक्र की युति एक साथ दुह्स्थानो में हो तो व्यक्ति को तेज दिल का दौरा के साथ दुर्घटना का भी प्रबल योग होता है !

5.किसी भी लग्न में यदि चतुर्थेश यदि अष्टम में हो तो भी जातक तीव्र रक्त चाप की बीमारी होगी !

कुष्ठ रोग:

1.शनि, मंगल और चंद्रमा ये तीनो यदि मेष या वृषभ राशि में हों तो सफ़ेद कुष्ठ की प्रबल सम्भावना होती है !

2.चंद्रमा यदि राहू के साथ लग्न में हो तो भी कुष्ठ रोग होता है !

3.जल राशी में गया हुआ चंद्रमा यदि शुक्र से युक्त हो तो भी सफ़ेद कुष्ठ की पूरी सम्भावना होगी !

4.मेष राशी में बुध हो और दशम में चंद्रमा , शनि और मंगल की युति हो तो भी कुष्ठ रोग होगा !

5.बुध, चंद्रमा और लग्न का स्वामी यदि राहू या केतु से युत हों तो कुष्ठ रोग होता है !

पीलिया (पांडू रोग):

1.लग्न में सूर्य, मंगल और शनि की युति अन्य शुभ ग्रहों की संगत या दृष्टि होने के बावजूद पीलिया रोग जीवन में हो ही जाता है !

2.अष्टम में गया हुआ बृहस्पति और नीच गत मंगल भी पीलिया रोग दे देता है !

3.अष्टम में राहू और गुरु की युति भी लीवर सम्बन्धी रोग दे देती है !

नशे (व्यसन) का रोग:

1.बारहवे पाप ग्रह हो !

2.लग्न में मकर का गुरु !

3.लग्नेश निर्बल हो और उस पर पाप ग्रहों की दृष्टि हो ! लग्न का स्वामी नीच राशी में अथवा अपने शत्रु राशी में स्थित हो !

4.बारहवे भाव का स्वामी नीच राशी गत हो !

5.राहू की दशा –अंतर दशा भी जातक को व्यसन की ओर प्रसृत करती है !

अन्य रोग एवं ग्रह:

1.लग्नेश पाप पीड़ित हो या लग्न में कमज़ोर चंद्रमा हो तो व्यक्ति आजीवन रोगी रहेगा !

2.लग्न अथवा अष्टम का गुरु मोटापा का कारक होता है यदि अष्टम में है तो मोटापा के साथ साथ थाइरायड की समस्या अवश्य दे देगा !

3.अष्टम का राहू ,शुक्र या शनि वात रोग अवश्य देते है ! पाप पीड़ित बुध पित्त की बीमारी अवश्य दे देगा !

4.मकर और कुम्भ लग्न के जातको को वात रोग अवश्य होता है यदि शनि पीड़ित हो तो आर्थराइटिस होने की पूरी सम्भावना रहेगी !

5.लग्नेश निर्बल हो चंद्रमा तथा सूर्य भी निर्बल और पाप ग्रसित हों तो व्यक्ति की प्रवृत्ति आत्महत्या करने की होती है या व्यक्ति अवसाद में जा सकता है !

6.चाहे कोई भी लग्न हो अष्टम में शनि और चंद्रमा के युति व्यक्ति को शत्रु कृत कर्म और प्रेत बाधा से मृत्यु देने में समर्थ है !

अपने बारे में कुण्डली परामर्श हेतु संपर्क करें !

योगेश कुमार मिश्र 

ज्योतिषरत्न,इतिहासकार,संवैधानिक शोधकर्ता

एंव अधिवक्ता ( हाईकोर्ट)

 -: सम्पर्क :-
-090 444 14408
-094 530 92553

Check Also

ग्रह हमारे साथ कैसे काम करते हैं : Yogesh Mishra

एक वैज्ञानिक विश्लेषण आम ज्योतिषियों की अवधारणा है कि व्यक्ति के जन्म के समय ग्रह, …